पंजाब सरकार की ‘बुलडोज़र कार्रवाई’ (Bulldozer Action) को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं के मतभेद सामने आ गए हैं. पूर्व क्रिकेटर और AAP सांसद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा है कि ड्रग बेचने पर किसी का घर गिरा देना, कोई अच्छा विकल्प नहीं है. वो इस बात के हक में नहीं हैं. लेकिन उनके इस बयान पर AAP नेता सोमनाथ भारती (Somnath Bharati) ने आपत्ति जताई है.
पंजाब सरकार के बुलडोजर एक्शन पर AAP में कलह, हरभजन बनाम सोमनाथ भारती हो गया
Harbhajan Singh on Bulldozer Action: सोमनाथ भारती ने हरभजन से पूछा है कि क्या वो 'ड्रग माफियाओं का पक्ष' ले रहे हैं. हरभजन सिंह ने ऐसा क्या कह दिया था, जिस पर विवाद हो रहा है?
.webp?width=360)
सोमनाथ भारती ने हरभजन से पूछा है कि क्या वो ‘ड्रग माफियाओं का पक्ष’ ले रहे हैं. आजतक की ख़बर के मुताबिक़, उन्होंने कहा कि ड्रग माफियाओं ने लाखों परिवारों को बर्बाद कर दिया है. ऐसे में ‘हरभजन सिंह का माफियाओं के पक्ष’ में बयान देना बिल्कुल ग़लत है. सोमनाथ भारती ने हरभजन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा,
इन ड्रग माफियाओं ने हमारे गुरुओं की ज़मीन को बर्बाद कर दिया है. आध्यात्मिकता की ज़मीन को ड्रग्स की ज़मीन में बदल दिया गया है. जो लोग इसके लिए ज़िम्मेदार हैं, उन्हें कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए. आप एक युवा आइकन हैं. ऐसे में आपको पंजाब के युवाओं को बचाने के लिए कुछ कहना और करना चाहिए. लेकिन आपका बयान इसके विपरीत है.
सोमनाथ भारती आगे बोले,
हमारी सरकार के सार्वजनिक बयानों या कामों के विपरीत कुछ भी कहने से सख़्ती से बचना चाहिए. हमारी पार्टी में पर्याप्त लोकतंत्र है. ऐसी कोई भी बात आपको हमारे पार्टी के नेतृत्व के सामने कहनी चाहिए थी. न कि सार्वजनिक रूप से. हम सभी ने आपको देश के नायक के रूप में देखा है. इसलिए मैं इससे ज़्यादा कुछ नहीं कह रहा हूं.
ये भी पढ़ें - क्या केजरीवाल की होगी राज्यसभा में एंट्री?
दरअसल, पंजाब सरकार 'युद्ध नशेयां विरुद्ध' मुहिम चला रही है. सरकार का दावा है कि इसके तहत ड्रग माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान इन माफियाओं के घरों पर बुलडोज़र चलाया जा रहा है. इस पर हरभजन सिंह की प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा,
कोई ड्रग बेचता है, तो उसका घर गिरा दिया जा रहा है. मैं इस बात के हक में नहीं हूं. वो किसी के सिर की छत है. मुझे लगता है कि घर गिरा देना कोई अच्छा विकल्प नहीं है. सरकार कोई अन्य रास्ता भी तलाश सकती है.
हरभजन सिंह का कहना है कि अगर कोई सरकारी ज़मीन पर बैठा है, तो अलग बात है. तब फिर ऐसी कार्रवाई मान्य होती है. किसी व्यक्ति ने पता नहीं कैसे घर बनाया होगा.
वीडियो: हरभजन सिंह ने जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर इंडियन टीम मैनेजमेंट को निशाने पर लिया है