पंजाब के फरीदकोट जिले में स्निफर डॉग की मदद से पुलिस ने चोरी के एक मामले को सुलझाया है. एक घर से चोर 5 लाख रुपये और 35 ग्राम सोना चोरी करके फरार हो गए थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस स्निफर डॉग की मदद से 5 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सीधे चोर के घर तक पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. कैसे क्या हुआ? आइए सब जानते हैं.
रात में हुई चोरी, सोना-पैसा गायब, फिर आया स्निफर डॉग, चोर को 5 किमी दूर जाकर पकड़ लिया
पंजाब के फरीदकोट जिले में एक घर में चोरी हुई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्निफर डॉग की मदद ली. डॉग ने कुछ ही घंटों में पूरा केस खोल कर रख दिया. चोर को उसके घर से पकड़ लिया.
.webp?width=360)
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शुक्रवार, 31 जनवरी की है. पुलिस ने बताया कि घोनीवाला गांव के रवदीप सिंह के घर में चोरी की सूचना मिली. रवदीप कपड़ों की दुकान चलाते हैं. सूचना के बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच शाम 7 बजे शुरू हुई. इसके बाद 9 बजे के करीब स्निफर डॉग 'रॉक्सी' को तैनात किया गया.
पुलिस ने बताया कि कुत्ते ने डबल बेड पर पैरों के निशान सूंघे, गंध को पकड़ा. डॉग इस गंध के जरिए 5 किलोमीटर तक चलता चला गया. पुलिस ने आगे बताया कि रात 12 बजे के करीब डॉग 'रॉक्सी' पुलिस अधिकारियों को सीधे गुरप्यार सिंह के घर ले गया. पूछताछ में आरोपी ने पहले किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया. लेकिन बाद में उसके घर की तलाशी और CCTV फुटेज से आरोपी की पहचान हो गई.
पुलिस ने बताया कि रात 1 बजे तक नकदी और सोना बरामद कर लिया गया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की पूछताछ में गुरप्यार सिंह ने बताया कि उसपर 25 लाख रुपये का कर्ज था. इसी के चलते उसने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में Guillain-Barré Syndrome से 4 मौतें, एक्टिव केस 140, पानी की जांच में बहुत कुछ पता चला
फरीदकोट की पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रज्ञा जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके करियर में पहली बार किसी कुत्ते ने किसी मामले को सुलझाने में इतनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने आगे बताया कि आरोपी को शनिवार, 1 फरवरी को अदालत में पेश कर दिया गया.
वीडियो: लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू को लेकर हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस की क्लास क्यों लगा दी?