JMM छोड़ बीजेपी में आई शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन (Sita Soren) ने 28 अक्तूबर को जामताड़ा सीट से नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने अपने जीत का दावा किया. और राज्य में हो रहे कथित जनसांख्यिकी बदलावों पर चिंता जाहिर की. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren) पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की निष्क्रियता ने लैंड जिहाद और लव जिहाद को बढ़ावा दिया है.
झारखंड में 'लव जिहाद' और 'लैंड जिहाद' से आदिवासी समुदाय के अस्तित्व पर खतरा: सीता सोरेन
JMM चीफ शिबू सोरेन की बहू Sita Soren ने झारखंड में 'लव जिहाद' और 'लैंड जिहाद' का हवाला देकर हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा है. सीता सोरेन BJP की टिकट पर जामताड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में सीता सोरेन ने कहा,
जब बात लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसे संवेदनशील मुद्दों की हो तो सरकार की निष्क्रियता ने उन लोगों को बढ़ावा दिया है जो हमारे लोगों का शोषण करना चाहते हैं. अगर हम आदिवासियों के अधिकार और सम्मान की रक्षा करना चाहते हैं, तो हमें अपने नेताओं से कार्रवाई की मांग करनी होगी.
उन्होंने आगे कहा कि सरकार के लिए इन मुद्दों को सुलझाने और आदिवासी समुदाय के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने का समय आ गया है. नहीं तो आदिवासियों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. अगर आदिवासियों को बचाना है तो बीजेपी को लाना जरूरी है.
सीता सोरेन ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस नेता इरफान अंसारी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी से लोग आतंकित हैं. और उन्हें बदलाव की जरूरत है. खासकर आदिवासी समुदाय के लोग उनके साथ मजबूती से खड़े हैं. और यहां कोई मुकाबला नहीं है. सीता सोरेन ने इरफान अंसारी पर आदिवासी महिलाओं को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए पार्टी से निकालने की मांग की.
उन्होंने कहा,
जिस तरह से वह (इरफान अंसारी) सभी महिलाओं पर अत्याचार करते हैं. और उनका अपमान करते हैं. वह उनकी आदत बन गई है. और उन्होंने मुझको भी उसमें शामिल कर लिया है. उनके आवास के बाहर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किए गए. ऐसे विधायक को उनकी पार्टी से निष्कासित कर दिया जाना चाहिए. मैं समझ नहीं पा रही हूं कि उन्हें टिकट कैसे दिया गया.
ये भी पढ़ें - झारखंड चुनाव के लिए JMM ने जारी की 35 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को मिला टिकट
झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो फेज में चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, झारखंड में कुल 2 करोड़ 60 लाख वोटर्स हैं. इनमें 1करोड़ 31 लाख पुरुष और 1 करोड़ 29 लाख महिला वोटर्स हैं. राज्य में 11लाख 84 हजार वोटर्स पहली बार वोट डालेंगे. और 66 लाख 84 हजार युवा वोटर्स हैं.
वीडियो: 'न हेमंत सोरेन, न पीएम मोदी' झारखंड के सबसे पिछड़े पहाड़िया आदिवासियों तक 'डाकिया' भी न पहुंचा!