The Lallantop

'169 रुपये में बेस्वाद चाय... ' कैफे पर भड़के सिंगापुर के राजदूत, Chaayos के मालिक ने संभाली बात

भारतीयों के बीच चाय प्रेम छुपा नहीं रह सकता है. लेकिन सिंगापुर के राजदूत साइमन वोंग (Simon Wong) ने कुल्हड़ वाली चाय पी और इसे टेस्टलेस बता दिया. क्या और कैसे हुआ? आइए सब जानते हैं.

post-main-image
सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने चाय को बताया बेस्वाद

भारतीयों के लिए चाय एक प्रेम है. कई लोगों की तो सुबह इसकी चुस्की के साथ शुरू होती है. कोई विदेशी भी भारत आता है तो इसका स्वाद जरूर लेता है. किसी को चाय का टेस्ट काफी पसंद आता है तो कोई टेस्टलेस बता देता है. ऐसा ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें सिंगापुर के राजदूत साइमन वोंग (Simon Wong) ने कुल्हड़ चाय पी और इसे टेस्टलेस (Casteless chai) बता दिया. चलिए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा.

भारत में सिंगापुर के राजदूत साइमन वोंग ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया. जिसमें दो तस्वीरें भी शेयर की गई हैं. एक फोटो में कुल्हड़ चाय है तो दूसरी तस्वीर में एक कैफे है. जहां उन्होंने बैठकर चाय पी थी. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा है -

"मैंने गुड़गांव में 'बेस्वाद' चाय पी. टैक्स के साथ यह मुझे 169 रुपये की पड़ी."

साइमन वोंग का पोस्ट, शेयर करने के तुरंत बाद वायरल हो गया. जिसके बाद चायोस के फाउंडर नितिन सलूजा (Nitin Saluja) ने साइन वोंग के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए उन्हें अपने आउटलेट में चाय का न्योता दिया. नितिन सलूजा ने कहा कि श्री वोंग जी, भारत और सिंगापुर की गहरी दोस्ती के नाम पर, आपका नजदीकी चायोस कैफे स्वागत है. आपको चाय के लिए बुलाना चाहता हूं. आगे लिखा कि जब हम चाय का मजा ले रहे होंगे, तब हर किसी को अच्छी चाय देने के अपने कमिटमेंट के बारे में भी मैं आपको बताऊंगा, इसमें हमारी बिना सवाल किए चाय रिप्लेस करने की पॉलिसी भी शामिल है. 

नितिन सलूजा
फोटो-एक्स

नितिन आगे कहते हैं कि आपकी चाय के साथ इस बार गड़बड़ी हो गई. इसलिए मैं आपको चाय के लिए न्योता दे रहा हूं. ताकि आप हमारी चाय के बारे में अपने विचार बदल सकें.

चाय
फोटो-एक्स

साइमन वोंग के पोस्ट पर कई यूजर्स ने भी अपनी राय दी. लोगों ने उन्हें चाय के लिए कुछ दूसरी जगह भी बताईं. एक यूजर ने लिखा,

“ज्यादा महंगी चीजों में हमेशा स्वाद नहीं होता. जहां अधिक लोग दिखें, अगली बार वहां जाएं.”

सीए आकाश नाम के एक यूजर ने लिखा,

"169 रुपये चायोस के हिसाब से ठीक है, क्योंकि इसका आउटलेट काफी अच्छा है. पिछली बार मैं वहां गया था तो अदरक की चाय काफी टेस्टी थी."

इसके अलावा कई यूजर्स ऐसे भी थे, जिन्होंने बताया कि वोंग 169 में कई कप चाय टपरी से पी सकते थे. 

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच में काली पट्टी बांधी, ये है वजह