आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के सिंहाचलम मंदिर में दीवार गिरने (Simhachalam temple breaks down) से सात लोगों की मौत हो गई है. कई अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है. राज्य की गृहमंत्री वंगलापुडी अनिता घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने स्थिति की समीक्षा की है.
सिंहाचलम मंदिर में दीवार गिरने से 7 की मौत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
Simhachalam temple incident: गृृहमंत्री ने क्षतिग्रस्त क्षेत्र में बचाव कार्यों का निरीक्षण किया. सिंहागिरी बस स्टैंड के ऊपर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में 300 रुपये के टिकट के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी. इसी कतार पर सीमेंट की एक दीवार गिर गई.

गृृहमंत्री ने क्षतिग्रस्त क्षेत्र में बचाव कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि दीवार गिरने की वजह इलाके में भारी बारिश के कारण मिट्टी का ढीला होना है.
सिंहागिरी बस स्टैंड के ऊपर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में 300 रुपये के टिकट के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी. इसी कतार पर करीब 20 फुट लंबी सीमेंट की एक दीवार गिर गई. श्रद्धालु यहां चंदनोत्सव उत्सव में भाग लेने पहुंचे थे.
बंदोबस्ती विभाग के प्रधान सचिव विनय चैन ने कहा,
प्रथम दृष्टया, हमने देखा है कि सुबह 2.30 से 3.30 बजे के बीच भारी बारिश हुई थी. हम घटना की जांच कर रहे हैं.
उन्होंन सात से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि की है. अधिकारी ने कहा कि सारा मलबा साफ कर दिया गया है. बचाव कार्य पूरा हो गया है.
ये भी पढ़ें: दलित कांग्रेसी MLA के मंदिर जाने पर किया था 'शुद्धीकरण', भाजपा ने पूर्व विधायक को पार्टी से निकाला
मौके पर NDRF और SDRF की टीम भी पहुंची. उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस और अग्मिशमन टीम के कर्मचारियों ने भी बचाव अभियान चलाया. घटनास्थल के निरीक्षण के लिए जिला कलेक्टर और पुलिस आयुक्त भी पहुंचे थे.
वीडियो: तारीख: कहानी एक मंदिर की जहां देवी अपना ही खून पीती हैं