The Lallantop

समय रैना का India's Got Latent शो मुसीबत में, रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी पर प्रियंका चतुर्वेदी की चेतावनी

शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चुतर्वेदी ने कहा है कि सभी हदों को पार करते हुए अगर कॉन्टेंट बनता है तो वो स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने इस मामले को IT मंत्रालय की स्थायी समिति के सामने उठाने की बात कही है.

post-main-image
इलाहाबादिया ने कहा कि उन्होंने पूरे घटनाक्रम से सबक सीखा है. वो अपने प्लेटफॉर्म का बेहतर इस्तेमाल करेंगे. (फोटो- X/PTI)

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया कॉमेडियन समय रैना के शो 'India's Got Latent' पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी भी मांगी है. लेकिन मामला गहराता दिख रहा है. शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले को IT मंत्रालय की स्थायी समिति के सामने उठाने की बात कही है. प्रियंका ने शो में रणवीर इलाहाबादिया की 'अश्लील' टिप्पणी की निंदा भी की है.

PTI से बात करते हुए शिवसेना (UBT) की सांसद ने कहा,

"मैं आईटी और संचार की स्थायी समिति में एक सदस्य के रूप में इंडियाज़ गॉट लेटेंट नामक शो के बारे में मुद्दा उठाऊंगी, जिसमें अश्लील, ईशनिंदा वाली सामग्री को कॉमेडी के रूप में पेश किया जाता है. हमें सीमाएं निर्धारित करने की आवश्यकता है क्योंकि ये प्लेटफ़ॉर्म युवाओं को प्रभावित करते हैं. ये पूरी तरह से बकवास सामग्री को कॉन्टेंट के रूप में पेश कर रहे हैं. रणवीर इलाहाबादिया द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा जिसे 'कॉमेडी पैनल' पर अन्य लोगों द्वारा भी प्रोत्साहित किया गया था, अस्वीकार्य है."

प्रियंका ने आगे कहा कि सभी हदों को पार करते हुए अगर कॉन्टेंट बनता है तो वो स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा,

“एक IIT बाबा थे जो अपने मां-बाप को गाली दे रहे थे. और ये लोग अपने मां-बाप की इंटिमेसी देखना चाहते हैं. ये हम किस स्तर पर आ गिरे हैं. आपको कोई प्लेटफॉर्म मिलता है तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी बोल दें. क्या आपकी कोई जिम्मेदारी नहीं है?”

रणवीर इलाहाबादिया को घेरते हुए प्रियंका ने कहा,

“उनके पास लाखों सब्सक्राइबर्स हैं. इसके पॉडकास्ट में हर मंत्री बैठा है. पीएम ने बाकायदा इनको अवॉर्ड दिया है. तो ऐसे लोगों को तो जिम्मेदारी समझनी चाहिए. क्या आप सोच सकते हैं कि कोई पद्म विभूषण या पद्म भूषण ले जाए, और इस तरह का कॉन्टेंट बनाए.”

प्रियंका ने कहा कि दो बच्चों की मां होने के नाते वो इस मुद्दे को उठाएंगी. क्योंकि उनके बच्चे और देश के लाखों बच्चे भी इससे प्रेरित हो सकते हैं.

इस बीच मामले में पुलिस एक्शन लेती दिखी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस ‘THE HABITAT’ पहुंची है. ये वही जगह है जहां India's Got Latent के एपिसोड शूट किए जाते हैं.  

रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी मांफी

इससे पहले रणवीर इलाहाबादिया ने India's Got Latent शो में अपनी 'अभद्र भाषा' के लिए माफी मांगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने माफी मांगने के साथ सफाई भी दी है. लिखा है कि कॉमेडी उनकी ‘खासियत नहीं’ और उनकी बात ‘ना तो सही थी, ना ही फनी’. हालांकि रणवीर इलाहाबादिया को राहत मिलने के आसार दिख नहीं रहे. खबर है कि उनके खिलाफ मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज की गई है.

बयान पर जब हर तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आईं तो रणवीर इलाहाबादिया ने X पर लिखा,

“मेरा कॉमेंट सही नहीं था. फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी स्पेशियलिटी नहीं है. मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं. मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा. मैं बस माफी मांगना चाहता हूं. जो भी हुआ वो कूल नहीं था. फैमिली आखिरी चीज होगी जिसकी मैं बेइज्जती करूंगा.”

रणवीर इलाहाबादिया ने वीडियो मेकर्स से विवादित बयान हटाने की भी गुजारिश की है. इलाहाबादिया ने वीडियो में कहा,

“मैंने मेकर्स से कहा है कि वीडियो का विवादित सेक्शन हटा दिया जाए. मुझसे गलती हुई, इंसानियत के नाते शायद आप मुझे माफ करें. मुझे इस प्लेटफॉर्म को और बेहतर तरीके से यूज करना चाहिए था. ये मैंने सबक लिया है. मैं बेहतर होने की कोशिश करूंगा.”

इलाहाबादिया ने कहा कि उन्होंने पूरे घटनाक्रम से सबक सीखा है. वो अपने प्लेटफॉर्म का बेहतर इस्तेमाल करेंगे.

दरअसल, कॉमेडियन समय रैना के शो India's Got Latent में पहुंचे इलाहाबादिया एक प्रतियोगी से बातचीत में माता-पिता के संबंधों को लेकर बेहद आपत्तिजनक सवाल किया था. इस दौरान उनके साथ शो में कॉन्टेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा भी हिस्सा मौजूद थे.

वीडियो: सोशल लिस्ट: समय रैना के शो में डॉग मीट की बात पुलिस तक पहुंची, पूरा सच ये निकला