The Lallantop

हादसे में हुई महिला की मौत, वॉर्ड बॉय ने शव से सोने की बालियां चुरा लीं,वीडियो वायरल

UP Govt hospital ward boy held: जब अस्पताल का CCTV फ़ुटेज ख़ंगाला गया, तो पता चला कि वार्ड बॉय मृतका के कान की बालियां चुरा लीं. मृतका के पति ने वार्ड बॉय के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की है.

post-main-image
वार्ड बॉय के पास से चोरी की गई सोने की बालियां बरामद कर ली गई हैं. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)

उत्तर प्रदेश के शामली ज़िला अस्पताल के एक वार्ड बॉय को गिरफ़्तार किया गया है. आरोप है कि उसने एक शव से सोने की बालियां चुरा लीं और फरार हो गया. ये घटना CCTV में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस का कहना है कि उसके पास से बालियां बरामद कर ली गई हैं.

घटना 19 अप्रैल की है. शामली के सर्किल ऑफिसर (CO) अमरदीप मोरये ने बताया कि को 26 साल की श्वेता देवी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इसके बाद, उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी ज़िला अस्पताल ले जाया गया.

चीफ़ मेडिकल सुप्रीटेंडेंट (CMS) डॉ किशोर आहूजा ने बताया कि दुर्घटना के बाद पुलिस ने शव को इमरजेंसी वार्ड में भेज दिया था. लेकिन जब शव को सील करना शुरू किया गया, तो महिला की सोने की बालियां गायब थीं. उसके परिवार ने इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई. 

इसके बाद CCTV फ़ुटेज ख़ंगाला गया. जिससे पता चला कि वार्ड बॉय विजय सिंह ने बालियां चुराई थीं. मृतका श्वेता देवी हिरनवाड़ा गांव की रहने वाली थी. उसके पति सचिन कुमार और परिवार के लोगों ने इसे लेकर अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया. 

उन्होंने बाली की चोरी का आरोप लगाया. उनकी मांग थी कि आरोपियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाए. जनता के आक्रोश के बाद CMS ने मामले को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस के पास भेज दिया.

ये भी पढ़ें- वार्ड बॉय कर रहा था 'इलाज', वीडियो वायरल हुआ, नौकरी चली गई

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक़, शामली के SP रामसेवक गौतम ने बताया कि इसके बारे में जब स्टाफ से पूछताछ की गई. तब बताया गया कि पहले ही वो अस्पताल परिसर से भाग गया था. उसे 20 अप्रैल को गिरफ़्तार कर लिया गया है. उसके पास से चोरी की गई सोने की बालियां बरामद कर ली गई हैं. 27 साल का वार्ड बॉय विजय सिंह शामली ज़िले के औदरी गांव का रहने वाला है. 

मृतका के पति सचिन कुमार ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत के आधार पर आदर्श मंडी थाने में BNS की धारा 315 के तहत मामला दर्ज किया गया है. धारा 315, शव से संपत्ति की चोरी से जुड़ी है. पुलिस के मुताबिक़, ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या अस्पताल का कोई अन्य स्टाफ़ भी इसमें शामिल था.

वीडियो: यूपी में कोविड ड्यूटी करने वाले MBBS छात्रों को 300 रुपए प्रतिदिन का मेहनताना, वार्ड बॉय को 359 रुपए