शिवसेना उद्धव गुट के लोकसभा अरविंद सावंत ने शाइना एनसी पर एक बयान दिया. शाइना इस बार एकनाथ शिंदे की शिवसेना के तरफ़ से मुंबादेवी सीट से विधानसभा उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा- ‘शाइना इम्पोर्टेड माल है, हमारे यहां इम्पोर्टेड नहीं चलता’.
उद्धव ठाकरे के सांसद पर भड़कीं शाइना एनसी, कहा- 'महिला हूं, माल नहीं'
अरविंद सावंत उद्धव ठाकरे की पार्टी से लोकसभा सांसद हैं. उन्होंने मुंबादेवी सीट से उम्मीदवार शाइना एनसी पर टिप्पणी की थी. जिसका जवाब शाइना ने दिया है.
सावंत के इस बयान पर पलटवार करते हुए शाइना ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा
‘महिला हूं, माल नहीं’.
सावंत की इस टिप्पणी पर बीजेपी ने भी कड़ा विरोध प्रकट किया है. BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने सावंत के बयान पर नाराजगी जताई और कहा,
इस बयान को देख सुनकर मैं दुखी हूं. पीड़ा दायक है. ये शेमफुल और condemnable है. शाइना एनसी पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और मुंबई के ग्लैमर वर्ल्ड का जाना-पहचाना नाम है. हाल तक वो बीजेपी की प्रवक्ता थी. एकनाथ शिंदे गुट से टिकट की घोषणा होने के बाद उन्होंने बीजेपी से इस्तीफ़ा दे दिया था.
यहां आपको बता दें कि मुंबादेवी से महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार हैं अमीन पटेल. अमीन पटेल कांग्रेस से हैं और मुंबादेवी के सिटिंग विधायक हैं. चुनाव में शाइना के मुख्य प्रतिद्विंदी हैं. अरविंद ने ये बयान अमीन पटेल के समर्थन में दिया है . अरविंद सावंत ने कहा
शाइना जीवन भर बीजेपी में रही. और अब चुनाव से पहले शिवसेना (एकनाथ शिंदे) गुट में शामिल हुई है. हमारे यहां चुनाव में इस तरह के इम्पोर्टेड माल नहीं चलते हैं. ऑरिजनल माल ही चलते हैं. अमीन पटेल ऑरिजनल हैं.
यह भी पढ़ें - गोधरा कांड पर आधारित किताबें स्कूलों से वापस मंगाईं, मंत्री बोले- 'इनमें हत्यारों का महिमामंडन... '
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले शाइना को बीजेपी से वर्ली सीट पर टिकट मिलने वाला था. लेकिन, बाद में वर्ली सीट एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के हिस्से आई. एकनाथ खेमे ने वर्ली से मिलिंद देवड़ा को टिकट दिया. और शाइना के खाते में आई मुंबादेवी सीट.
अरविंद सावंत ने मिलिंद देवड़ा पर भी कटाक्ष किया. कहा कि उन्हें देवड़ा उम्मीदवारी पर तरस आ रहा है. उनके पिता जीवनभर कांग्रेसी रहे. सावंत ने देवड़ा पर कहा कि वह रोजाना अपनी पार्टी और रुख बदल रहे हैं. राज्यसभा सांसद होने के बावजूद चुनाव लड़ रहे हैं. यहां आपको बताते चले कि पहले मिलिंद देवड़ा भी पहले कांग्रेसी थे. लेकिन, इस चुनाव में शिवसेना (एकनाथ शिंदे) की पार्टी के विधानसभा उमीदवार हैं.
वीडियो: लॉरेंस बिश्नोई की धमकी पर पप्पू यादव का करारा जवाब, कहा - मुझे बचपन से मिल रही है धमकी