The Lallantop

'वक्फ बिल को सपोर्ट किया तो जान से मारने की मिल रही धमकियां...' शाहनवाज हुसैन बोले डरूंगा नहीं

Shahnawaz Hussain on Waqf Bill: शाहनवाज़ हुसैन ने कहा- 'धमकियों से मैं डरने वाला नहीं हूं. मुझे गालियों से कोई फर्क नहीं पड़ता.' और क्या बोले BJP नेता?

post-main-image
शाहनवाज़ हुसैन का दावा है कि उन्हें सोशल मीडिया पर भी लगातार धमकाया जा रहा है. (फ़ोटो - IANS)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री शाहनवाज़ हुसैन लगातार वक्फ बिल के समर्थन में बयान दे रहे हैं. इस बीच, उन्होंने दावा किया है कि ऐसा करने पर उन्हें धमकियां दी जा रही हैं. ये ‘धमकियां’ उन्हें सोशल मीडिया पर तो मिल ही रही है. साथ ही, फोन करके भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

शाहनवाज़ हुसैन ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा,

मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं. लेकिन ऐसी धमकियों से मैं डरने वाला नहीं हूं. मुझे गालियों से कोई फर्क नहीं पड़ता.

शाहनवाज़ हुसैन ने बिहार के समस्तीपुर सर्किट हाउस में भी मीडिया से बात की. JDU के कई नेताओं ने वक्फ बिल से नाराज़गी जताते हुए पार्टी छोड़ने की बात कही है. इस पर शाहनवाज़ हुसैन ने कहा,

वक्फ बिल से चुनाव में NDA का वोट बढ़ने वाला है. JDU से जो तथाकथित बड़े मुस्लिम नेता भाग रहे हैं, उनका हम लोगों ने नाम ही नहीं सुना था. बाद में पता चला कि ये तो JDU में नेता थे. JDU के सारे बड़े नेता एकजुट हैं. JDU, LJP, HAM सारी पार्टियों ने वक्फ बिल का संसद में समर्थन किया है.

ये भी पढ़ें - वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे ओवैसी

बताते चलें, JDU में वक्फ बिल (Waqf Bill) को लेकर अंदरूनी कलह सामने आई है. कई नेताओं ने विरोध स्वरूप पार्टी छोड़ दी है और कई नेता इस पर नाराज़ नज़र आ रहे हैं. वहीं, वक्फ बिल के बारे में बात करते हुए शाहनवाज़ हुसैन ने कहा,

ये बिल ग़रीब मुसलमानों, अनाथों और विधवाओं के अधिकारों को सुरक्षित करेगा. जो प्रभावशाली लोग वक्फ संपत्तियों पर कब्जा कर बैठे हैं और उन्हें लूट रहे हैं, अब उनकी खुली छूट समाप्त हो जायेगी.

इधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री और सीनियर BJP नेता विजय कुमार सिन्हा ने वक्फ बिल का विरोध करने वालों को 'राजद्रोही' बताया है. उन्होंने कहा है कि जो लोग वक्फ संशोधन का पालन न करने की धमकी दे रहे हैं, उन्हें जेल जाना होगा. विजय कुमार सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘ये पाकिस्तान नहीं, हिंदुस्तान है. ये नरेंद्र मोदी सरकार है. जो क़ानून नहीं मानेगा, वो राजद्रोही है. ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और जेल में डालना चाहिए.’

वीडियो: नेतानगरी: अमित शाह का फोन, नीतीश-नायडू की शर्त... वक्फ बिल पर NDA के दल कैसे हुए तैयार?