सोशल मीडिया पर रील्स स्क्रॉल करते वक्त आपकी आंखों के सामने से एक रील या पोस्ट ऐसी जरूर गुजरी होगी, जिसमें ये दावा किया गया होगा कि पुराने सिक्कों या नोट्स के बदले आपको भारी रकम दी जाएगी. ये दावे कितने सच होते हैं, ये तो नहीं पता, लेकिन मुंबई में एक शख्स ने इन्हीं दावों पर भरोसा करके 10 लाख रुपये जरूर गंवा दिए हैं. क्या है पूरा मामला? बताते हैं.
एक रुपये के नोट के बदले इनाम लेने गए थे, 10 लाख की चपत लगवाकर चले आए, कहानी सुनेंगे तो चौंक जाएंगें!
Mumbai: पीड़ित ने पुलिस से बताया कि सोशल मीडिया पर रील देखते वक्त उसकी नजर एक विज्ञापन पर पड़ी. विज्ञापन में एक रुपये का नोट लाने वाले को 4.53 लाख रुपये का इनाम देने का दावा किया गया था. जब शख्स ने संपर्क किया तो जालसाजों ने करीब 10 लाख रुपये ठग लिये. क्या है पूरा मामला?
.webp?width=360)
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में सांताक्रूज पश्चिम में रहने वाले 45 साल के एक शख्स ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. शख्स ने पुलिस को बताया कि 23 फरवरी को सोशल मीडिया पर रील देखते वक्त उसकी नजर एक विज्ञापन पर पड़ी. विज्ञापन में दावा किया गया था कि एक रुपये का नोट लाने वाले को 4.53 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इसमें एक वॉट्सऐप नंबर भी था. शख्स ने बताया कि उसके पास एक रुपये का नोट था सो उसने उस वॉट्सऐप नंबर पर नोट की फोटो भेजी. इसके बाद उधर से एक शख्स ने संपर्क किया, जिसने अपना नाम पंकज सिंह बताया.
रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूले रुपयेपंकज ने बताया कि वह सिक्कों की दुकान पर काम करता है. उसने पीड़ित शख्स से एक फॉर्म भरवाया और रजिस्ट्रेशन करने के लिए 6,160 रुपये जमा करवाए. पुलिस ने बताया कि कुछ वक्त बाद पंकज ने शिकायतकर्ता को दोबारा फोन किया और कहा कि पहले बताया गया अमाउंट गलत है और अब उसे 6,107 रुपये ट्रांसफर करने होंगे. हालांकि, शख्स ने वादा किया कि पहले ट्रांसफर की गई रकम वापस कर दी जाएगी. इन सबके बाद पंकज सिंह ने शिकायतकर्ता को एक दूसरे शख्स से मिलवाया, जिसने खुद का नाम अरुण शर्मा बताया.
ये भी पढ़ें : WhatsApp वाली फोटो को डाउनलोड महंगा पड़ सकता है, ऑनलाइन ठगों से ऐसे बचाएं अपना अकाउंट
अरुण ने पीड़ित को एक रुपये के नोट के बदले इनाम जीतने की स्कीम समझाई और RBI के नाम से एक फर्जी लेटर भेजा. इसके बाद दोनों ने कैशियर को बातों में उलझा लिया और धीरे-धीरे करके 10.38 लाख रुपये वसूल लिए. पुलिस ने बताया कि पीड़ित को अपने साथ ठगी का एहसास तब हुआ, जब जालसाजों ने कहा कि अगर वह 6 लाख रुपये और दे, तो इनाम की राशि 25.56 लाख रुपये हो सकती है. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया.
पीड़ित शख्स बीमा कंपनी की चर्चगेट ब्रांच में कैशियर है. पुलिस ने IT एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
वीडियो: वीडियो कॉल पर स्कैम, 73 साल के बुजुर्ग से 1.34 करोड़ की ठगी