मेरठ के सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल पिछले 10 दिनों से मेरठ जिला जेल में बंद हैं (Saurabh Murder Case Update). इस बीच जेल में इन दोनों की मुलाकात मेरठ के BJP सांसद अरुण गोविल से हुई है. गोविल ने जेल में कैदियों के बीच रामायण की प्रतियां बांटीं. इस दौरान उन्होंने एक-एक प्रति मुस्कान और साहिल को भी गिफ्ट की और इसे पढ़ने की सलाह दी.
'तुमसे गलत काम हुआ है... ' मुस्कान-साहिल से जेल में मिले MP अरुण गोविल, दोनों को दी रामायण
Meerut Murder Cas: सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल से जेल में BJP सांसद Arun Govil की मुलाकात हुई है. उन्होंने दोनों को रामायण की प्रति भी गिफ्ट की. मुस्कान-साहिल से गोविल ने क्या कहा?
_(1).webp?width=360)
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अरुण गोविल रविवार, 30 मार्च को मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला जेल पहुंचे. उनका ये दौरा रामायण वितरित करने के अभियान का हिस्सा था. जिससे कैदियों के बीच आध्यात्मिक और नैतिक चिंतन प्रेरित हो सके. उन्होंने कैदियों के बीच 1,500 प्रतियां बांटी. एक-एक प्रति सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल को भी दी गई. सांसद गोविल के मुताबिक, रामायण पाकर मुस्कान भावुक हो गई और उन्होंने उम्मीद जताई कि रामायण पढ़ने से उसके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, गोविल ने कहा,
‘तुम लोगों के हाथों से दुर्भाग्यपूर्ण काम हुआ है. लेकिन, भावना और संवेदनशीलता हर इंसान में होती है.’
वहीं, मुस्कान और साहिल ने रामायण की प्रति लेते हुए सांसद से कहा,
‘हम लोग इसे पढ़ेंगे और आगे से इसके नियम का पालन करेंगे.’
ये भी पढ़ें: मुस्कान और साहिल को जेल में मिला काम, लेकिन मुस्कान की एक इच्छा पूरी नहीं हुई
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने पुष्टि की कि मुस्कान और साहिल ने दूसरे कैदियों के साथ स्वेच्छा से रामायण स्वीकार की है. उन्होंने यह भी बताया कि दोनों की हालत में सुधार हुआ है और वे धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने यह भी बताया कि दोनों कैदियों ने अपने नशे की आदतों पर काफी हद तक काबू पा लिया है और जेल में एक स्थिर दिनचर्या में प्रवेश कर रहे हैं. बता दें कि 10 दिन तक विशेष निगरानी में रखे जाने के बाद आरोपी साहिल और मुस्कान को अलग-अलग बैरकों में भेज दिया गया है और उन्हें काम भी अलॉट कर दिए गए हैं.
वीडियो: 'पांच महीने पहले प्लानिंग...', मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस में अब क्या पता चला?