The Lallantop

डोमिनिकन रिपब्लिक के मशहूर नाइटक्लब की छत गिरी, कम से कम 27 लोगों की मौत, 130 घायल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि परफॉर्मेंस के दौरान कैमरा हिलने लगता है, चीख-पुकार मचती है और एक बड़ा झूमर गिरते हुए नजर आता है. इसके बाद पूरा दृश्य मलबे में तब्दील हो जाता है.

post-main-image
डोमिनिकन रिपब्लिक में नाइटक्लब की छत गिरने से 27 की मौत. (तस्वीर : न्यू यॉर्क टाइम्स)

डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सेंटो डोमिंगो में एक नाइटक्लब की छत गिरने से 27 लोगों की मौत की खबर आई है. जबकि 130 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. अभी भी मलबे में फंसे लोगों को बचाने का अभियान जारी है.

न्यू यॉर्क टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, घटना 'जेट सेट नाइटक्लब' में हुई. सोमवार 7 अप्रैल को यहां मशहूर मेरेंग्यू सिंगर रबी पेरेज का परफॉर्मेंस चल रहा था. इस दौरान क्लब में सैकड़ों लोग मौजूद थे, जिनमें आम नागरिकों के साथ स्थानीय नेता भी शामिल थे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि परफॉर्मेंस के दौरान कैमरा हिलने लगता है, चीख-पुकार मचती है और एक बड़ा झूमर गिरते हुए नजर आता है. इसके बाद पूरा दृश्य मलबे में तब्दील हो जाता है.

एक अन्य वीडियो में घटना के बाद की तस्वीरें दिखाई गईं हैं, जिसमें पूरा मंच और डांस फ्लोर मलबे से ढका हुआ नजर आता है. बचावकर्मी मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (COE) के निदेशक जुआन मैनुअल मेंडेज ने बताया कि दर्जनों राहतकर्मियों की मदद से बचाव अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है. जिसमें भारी मशीनों, ड्रोन्स और उपकरणों की मदद ली जा रही है. मेंडेज के अनुसार, घायलों की संख्या इतनी अधिक थी कि एंबुलेंस को एक बार में दो या तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाना पड़ा. अब तक 134 बार एंबुलेंस जेट सेट क्लब से अस्पताल तक गई हैं.

मेंडेज ने बताया कि यह क्लब पिछले 45 सालों से लोकप्रिय रहा है और हर सोमवार को लाइव म्यूजिक शो आयोजित करता है. हादसे के समय क्लब में कितने लोग मौजूद थे, इसका अब तक कोई सटीक आंकड़ा नहीं है. कहा गया है कि वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे.

राष्ट्रपति लुइस एबिनाडर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुख जताते हुए लिखा, “हम जेट सेट क्लब में हुई इस त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं. घटना के बाद से ही सरकार हर पल की जानकारी ले रही है. सभी एजेंसियां पूरी निष्ठा से बचाव कार्य में लगी हैं.”

इस हादसे में डोमिनिकन रिपब्लिक के कई सांसदों के भी क्लब में मौजूद होने की आशंका जताई जा रही है. मॉन्टे क्रिस्टी प्रांत की गवर्नर नेल्सी क्रूज भी हादसे के वक्त क्लब में मौजूद थीं. देश की प्रथम महिला राकेल पी. अर्बाजे ने बताया कि क्रूज ने रात 12:49 बजे राष्ट्रपति लुइस एबिनाडर को कॉल किया था. बाद में क्रूज की अस्पताल में मौत हो गई, जिसकी पुष्टि राष्ट्रपति ने की.

वीडियो: मजार पर भगवा झंडा फहराने वालों पर पुलिस ने ये एक्शन लिया