The Lallantop

'वर्कलोड बहुत था' नोएडा में खुदकुशी करने वाले GST के डिप्टी कमिश्नर की बीवी का बयान

Sanjay Singh गाजियाबाद में GST के डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात थे. और Noida Sector 75 स्थित एपेक्स सोसाइटी के ई टावर में फ्लैट नंबर 2004 में रहते थे. उनकी पत्नी ने दावा किया कि उन पर विभाग के काम का बहुत प्रेशर था.

post-main-image
संजय सिंह गाजियाबाद में डिप्टी कमिश्नर के पद पर पोस्टेड थे. (इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में GST डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने आत्महत्या कर ली. 59 साल के संजय सिंह अपनी सोसाइटी की 14 वीं मंजिल से कूद गए. गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. और फौरन उनको लेकर नजदीकी अस्पताल ले  गए. जहां डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया.

संजय सिंह नोएडा सेक्टर 75 स्थित एपेक्स सोसाइटी के ई टावर में फ्लैट नंबर 2004 में रहते थे. थाना सेक्टर-113 की पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को फिलहाल परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. ये घटना 10 मार्च की सुबह 10 से 11 बजे के बीच की है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि संजय सिंह को लास्ट स्टेज कैंसर था. और लगातार चल रहे इलाज के चलते वो डिप्रेशन में थे. 

लेकिन एक मीडिया चैनल से बातचीत में संजय सिंह की पत्नी ने बीमारी के चलते डिप्रेशन की खबरों को खारिज किया है. उन्होंने बताया कि सिंह कैंसर सरवाइवर थे. लेकिन उनका कैंसर जानलेवा नहीं था. वो बहुत अच्छे पेशेंट थे. संजय सिंह की पत्नी ने उनके विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, 

उन पर ऑफिशियल मेंटल प्रेशर बहुत ज्यादा था. शायद विभागीय लोग इसको समझ पाएंगे. ये जो हुआ नॉर्मल नहीं है. आपकी जो व्यवस्था है इसका शिकार हुए  हैं. इसका जवाब देने के कोई लायक हो तो मुझसे बात करें. भगवान क्षमा करे. उनको फोर्थ स्टेज का कैंसर नहीं था.इसका मेरे पास प्रमाण भी है.  इसके लिए व्यवस्था जिम्मेदार है इस चीज का गहन अध्ययन करना चाहिए.

पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. इसके लिए सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फ्लैट से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. संजय सिंह के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं. 

ये भी पढ़ें - दिल्ली में विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने की 'आत्महत्या'

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

वीडियो: MP में कारोबारी और उनकी पत्नी ने आत्महत्या की, ED और BJP पर लगाए उत्पीड़न के आरोप; राहुल गांधी से बच्चों की देखभाल की मांग