The Lallantop

बदायूं में रिश्तों का ड्रामा; बहू की मां संग फरार हुआ ससुर, जेवर-नकदी लेकर हुए गायब!

UP के Badaun से एक हैरान करने वाली कहानी सामने आई है.यहां एक ससुर अपनी बहू की मां के साथ फरार हो गया. महिला के पति और बेटे का आरोप है कि दोनों के बीच काफी समय से रिश्ते थे. अब वे घर से जेवर और नकदी लेकर गायब हो चुके हैं.

post-main-image
विमला के पति सुनील कुमार ट्रक ड्राइवर हैं (फोटो: आजतक)

उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां प्यार की खातिर रिश्तों की सभी सीमाएं तोड़ दी गईं. बदायूं में एक ससुर, अपनी बहू की मां यानी समधन के साथ चला गया (Samdhi Samdhan Ran Away). वहीं, महिला के पति और बेटे ने आरोप लगाया कि लंबे समय से दोनों एक-दूसरे के साथ संबंध में थे. अब जेवर और नगदी लेकर चले गए हैं.

क्या है मामला ?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम ममता उर्फ विमला है. विमला के चार बच्चे हैं, जिनमें से एक बेटी की शादी 2022 में हुई थी. महिला के पति सुनील कुमार ट्रक ड्राइवर हैं. उन्होंने बताया कि वह लंबे रूट पर ट्रक चलाते हैं. घर का खर्चा चलाने के लिए वे पैसे भी भेजते थे. पति ने आरोप लगाया है कि उनकी गैरमौजूदगी में ममता अपने समधी शैलेंद्र कुमार उर्फ बिल्लू को घर बुलाती थी और अब दोनों जेवर और नगदी लेकर चले गए हैं. वहीं, इस पूरे मामले में विमला के बेटे सचिन का कहना है,

पापा घर पर नहीं रहते थे, हर तीसरे दिन उनके समधी घर आ जाते थे. अब वो एक टेंपो में बैठकर उन्हीं के साथ चली गईं हैं.

ये भी पढ़ें : अलीगढ़ में शादी से ऐन पहले दुल्हन छोड़ होने वाली सास के साथ फरार हुआ दूल्हा

‘शक नहीं हुआ क्योंकि रिश्तेदार था’

इस मामले को लेकर पड़ोसियों ने भी कई राज खोले हैं. पड़ोसी अवधेश कुमार का कहना है,

विमला के पति, सुनील कुमार, महीने में एक-दो बार ही घर आते थे. उनकी गैरमौजूदगी में अक्सर विमला के समधी घर आते रहते थे. मोहल्ले वालों को शक नहीं हुआ क्योंकि वो रिश्तेदार थे. अब वही विमला को लेकर चले गए हैं.

सुनील ने अपने समधी शैलेंद्र के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र दिया है. इसे लेकर क्षेत्राधिकारी दातागंज ने बताया है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. दोनों को जल्द से जल्द ढूंढा जाएगा.

कुछ दिनों पहले एक ऐसा ही मामला अलीगढ़ से भी सामने आया था. यहां शिवानी नाम की लड़की की शादी 16 अप्रैल को होनी थी. लेकिन शादी के कुछ दिन पहले शिवानी की मां बेटी के मंगेतर के साथ चली गई. सच्चाई तब पता चली, जब दुल्हन के गहने और नकदी भी गायब मिले. बाद में पता चला कि मां और मंगेतर ने मिलकर ये सारा सामान लिया और घर से चले गए. 

वीडियो: बहू के खिलाफ सास भी दर्ज करा सकती है घरेलू हिंसा का केस, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्या फैसला दिया?