The Lallantop

संभल हिंसा के मामले में हजारों पन्नों की चार्जशीट, 79 नामजद, विदेशी कनेक्शन भी बताया

Sambhal Violence: चार्जशीट में संगठित अपराध और विदेशी फंडिंग की भी बात की गई है. इस मामले में दुबई में रहने वाले एक भगोड़े ‘शारिक साठा’ का नाम भी सामने आया है.

post-main-image
चार्जशीट में 79 नामजद आरोपियों के नाम हैं. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
author-image
अभिनव माथुर

उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने हजार से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट (Sambhal Violence Chargesheet) दाखिल की है. सदर कोतवाली और संभल थाना अंतर्गत दर्ज छह FIR में 79 नामजद लोगों को आरोपी बनाया गया है. उनके खिलाफ दंगा, आगजनी, पथराव और फायरिंग जैसी गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.

इससे पहले पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 79 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में हिंसा भड़क गई थी. इस मामले से संबंंधित इन छह मामलों में चार लोगों की मौत का जिक्र है. साथ ही 29 पुलिसकर्मियों के घायल होने की बात भी कही गई है. हिंसा में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हुआ था. पुलिस का कहना है कि इसकी भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी.

चार्जशीट में संगठित अपराध और विदेशी फंडिंग की भी बात की गई है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में दुबई में रहने वाले एक भगोड़े ‘शारिक साठा’ का नाम भी सामने आया है. पुलिस जांच के अनुसार, साठा ने ही ये साजिश रची थी. उसके दो साथी मुल्ला अफरोज और मोहम्मद वारिस को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद साठा के नाम का पता चला. आरोप है कि उसने इलाके में अपना प्रभुत्व स्थापित करने के लिए अशांति फैलाने की साजिश रची. 

ये भी पढ़ें: संभल हिंसा में थी विष्णु जैन को मारने की प्लानिंग? 'विदेशी साजिश' पर बड़ा खुलासा हुआ है

साठा कथित रूप से चोरी का एक रैकेट चलाता है. 2020 में दुबई भागने से पहले दिल्ली एनसीआर में 300 से अधिक गाड़ियों की चोरी में उसका नाम आ चुका है. हिंसा वाली जगह से विदेश में बनें कारतूस मिले थे. संभल के कुछ बैंक अकाउंट्स में असामान्य रूप से कुछ पैसे भी ट्रांसफर हुए थे. जांच अधिकारियों को इन मामलों में साठा की भूमिका पर संदेह है. आरोप है कि साठा के सहयोगियों ने गोली चलाई जिससे चार लोगों की मौत हो गई. इस मामले में एक पांचवे व्यक्ति की भी मौत हुई थी जिसके संबंध में कोई प्राथिमकी दर्ज नहीं हुई.

20 फरवरी को पुलिस ने साठा के एक और साथी 'गुलाम' को गिरफ्तार किया. आरोप है कि वो विदेशी हथियारों की तस्करी में शामिल था. पुलिस ने बताया कि संभल में उसके खिलाफ 20 मामले दर्ज हैं. 

पुलिस ने इस मामले में ढाई हजार से अधिक लोगों को आरोपी बनाया है. इनमें से अधिकतर अज्ञात हैं. FIR में संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क और संभल के विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल का नाम भी शामिल है. 

वीडियो: संभल पर दावा कर Owaisi किस बात पर भड़क गए?