The Lallantop

संभल में मिला सैकड़ों साल पुराना मंदिर, DM-SP ने जाकर खुलवाया, क्या कहानी पता लगी?

Sambhal News: संभल में DM और SP ने 46 साल बाद एक मंदिर खुलवाया है. अफसरों ने मूर्ति साफ की. संभल में जिस जगह हिंसा में 4 मौतें हुईं थीं, उसके करीब ही ये मंदिर मिला है.

post-main-image
संभल में 46 साल से बंद पड़े भगवान शिव के मंदिर को खोला गया. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद पुलिस का एक्शन जारी है. संभल में 46 साल से बंद पड़े एक मंदिर को खोला गया. DM और SP की मौजूदगी में मंदिर का गेट खुलवाया गया. यह मंदिर साल 1978 में संभल में हुए दंगे के बाद से बंद था. मंदिर के अंदर भगवान हनुमान, शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा स्थापित है.

इंडिया टुडे से जुड़े अभिनव माथुर की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार, 14 दिसंबर की है. जिला प्रशासन बिजली चोरी के खिलाफ सुबह के अंधेरे में चेकिंग अभियान चला रहा था. इस दौरान जिले के डीएम और एसपी भी बिजली विभाग की टीम के साथ मौजूद थे. चेकिंग के दौरान सैकड़ों घरों में बिजली चोरी के मामले सामने आए. कार्रवाई के दौरान पुलिस को एक घर के अंदर मंदिर दिखाई दिया. इसके बाद प्रशासन ने मंदिर के बारे में पूछताछ की और मंदिर को खुलवाया गया.

नगर हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी ने कहा,

"हम खग्गू सराय इलाके में रहते थे. 1978 के बाद हमने घर बेच दिया और जगह खाली कर दी. यह भगवान शिव का मंदिर है. हमने यह इलाका छोड़ दिया और हम इस मंदिर की देखभाल नहीं कर पाए. इस जगह पर कोई पुजारी नहीं रहता. 20-25 परिवार इस इलाके को छोड़कर चले गए. हमने मंदिर को बंद कर दिया था. क्योंकि पुजारी यहां नहीं रह सकते थे. पुजारी ने यहां रहने की हिम्मत नहीं की. मंदिर 1978 से बंद था और आज इसे खोल दिया गया है."

पुलिस ने क्या बताया?

मामले को लेकर एडिशनल एसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि चेकिंग के दौरान पता चला कि कुछ लोगों ने मकान बनाकर मंदिर पर कब्जा कर लिया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि वहां पर मंदिर में भगवान शिव और भगवान हनुमान की मूर्तियां हैं. किसी समय में इस क्षेत्र में हिंदू परिवार रहते थे. और कुछ कारणों से उन्होंने यह क्षेत्र छोड़ दिया था. ASP ने आगे बताया कि मंदिर के पास एक प्राचीन कुआं होने के बारे में भी जानकारी मिली. कुएं की खुदाई की जा रही है. मंदिर के आसपास के इलाके में किया गया अतिक्रमण भी ध्वस्त किया जाएगा.

भूमाफिया के तहत होगी कार्रवाई

संभल के डीएम राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि इस इलाके में बिजली चोरी ज्यादा होती है. इसकी जांच की जा रही थी. इस दौरान हमने देखा कि घर के अंदर एक मंदिर है. उसे तुरंत खुलवाया गया. उन्होंने आगे कहा कि अभी मंदिर की सफाई करवाई जा रही है. उसके बाद यह जिस समाज का है, उनको सौंप दिया जाएगा. डीएम ने आगे कहा कि अगर किसी ने जगह पर कब्जा किया है. तो उसके खिलाफ भूमाफिया के तहत कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने यह भी कहा कि यह मंदिर करीब 400 से 500 साल पुराना बताया जा रहा है.

बता दें कि संभल में बीते 24 नवंबर को तब हिंसा भड़क उठी थी. जब स्थानीय कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद के सर्वे करने के लिए एक टीम मस्जिद पहुंची. टीम पर भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने भी आगजनी शुरू कर दी. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए थे. 

वीडियो: संभल हिंसा का वीडियो देख पत्नी ने कर दी पुलिस की तारीफ, पति ने तुरंत दे दिया तीन तलाक