The Lallantop

'तुम हिंदू हो गए हो... ', वक्फ बिल का समर्थन करने पर मुस्लिम बुजुर्ग को मस्जिद के बाहर पीटा

उत्तर प्रदेश के संभल में एक बुजुर्ग व्यक्ति को कथित तौर पर इसलिए पीट दिया कि उसने वक्फ बोर्ड बिल का समर्थन किया था. पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है. ये घटना कैसे घटी? बुजुर्ग ने सब बताया है.

post-main-image
जाहिद सैफी | फोटो: आजतक
author-image
अभिनव माथुर

उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal News) के रहने वाले जाहिद सैफी नमाज पढ़ने गए थे. मस्जिद से बाहर आए तो वक्फ बिल (Waqf Amendment Bill 2025) को लेकर चर्चा चल रही थी. सैफी भी चर्चा में शामिल हो गए. किसी ने कहा कि वक्फ बोर्ड बिल तो गलत है. इस पर सैफी ने बात काट दी. कहने लगे कि वक्फ बोर्ड बिल एक ठीक फैसला है. इससे उन लोगों को दिक्कत होगी जो वक्फ बोर्ड का खा-पी रहे हैं. इतना सुनना था कि सामने वाले सैफी पर चढ़ गए और उन्हें कहा ‘तुम हिंदू हो गए हो’. बात आगे बढ़ी तो तीन-चार लड़कों ने मिलकर उन्हें पीट दिया. ये बातें जाहिद ने खुद बताई हैं. मामला संभल जिले के गुन्नौर कोतवाली का है. 

क्या हुआ था

जाहिद सैफी ने बताया कि गुरुवार, 03 अप्रैल की शाम को 4 बजे वह कस्बे के ही अबूबकर मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे. नमाज पढ़कर वह मस्जिद से बाहर निकले तो वक्फ संशोधन बिल को लेकर कुछ लोग चर्चा कर रहे थे. सैफी ने बताया, ‘उन लोगों ने वक्फ संधोशन बिल को गलत बताया लेकिन मैंने उन लोगों की बात काट दी. वक्फ संशोधन बिल को सही बताते हुए मैंने उसका समर्थन किया.’ आरोप है कि इसी दौरान मौके पर खड़े रिजवान, नौशाद और शोएब समेत एक दर्जन लोगों ने जाहिद सैफी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

जाहिद सैफी ने बताया, 

मुझसे कहा गया कि तुम मुसलमान नहीं बल्कि हिंदू हो चुके हो. लेकिन हमें बिल पास होने की बहुत खुशी हुई है. जो माफिया हैं और जो लोग वक्फ बोर्ड का खा रहे हैं, उनको परेशानी होगी. लेकिन गरीब लोगों को उनका हक मिलेगा. इसी बात की लड़ाई है और इसलिए ही मुझे मारा गया है. मुझे डंडे से मारा गया. फिर धारदार चीज मेरे कान पर मारा गया. इसकी वजह से मुझे कुछ सुनाई नहीं दे रहा है. मेरा कान सुन्न हो गया है.

घटना के बाद हमला करने के आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल बुजुर्ग को कुछ लोग घायल हालत में थाने लेकर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सीओ दीपक तिवारी ने तुरंत टीम को मौके पर भेजकर जांच-पड़ताल कराई. घायल बुजुर्ग को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया. मामले में 3 लोगों के खिलाफ मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

जाहिद सैफी ने आगे कहा,

उन लोगों (आरोपियों) का कहना था कि वक्फ का फैसला गलत है. लेकिन मैंने वक्फ बिल पर सरकार के फैसले को सही बताया था. हम लोग इस बिल का समर्थन कर रहे हैं. हमारे साले साहब बीजेपी में हैं इसलिए हमने भी समर्थन किया है और भविष्य में भी समर्थन करते रहेंगे. हमारे साले साहब ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था. उन्हें भी धमकी मिली थी.

जाहिद सैफी ने कहा कि हम लोगों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है और पुलिस हमारी मदद भी कर रही है. बता दें कि जाहिद के साले अशफाक सैफी उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. वक्फ संशोधन बिल संसद में पास होने के बाद उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर कुछ लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई थी. बहनोई पर हमले के बाद अशफाक ने सोशल मीडिया पर पत्र लिखा और आरोप लगाया कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं और उनके परिवार को भी कुछ लोग गालियां दे रहे हैं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: Waqf Bill पर राज्यसभा में क्या हुआ? Amit Shah ने विपक्ष को क्या जवाब दिया?