The Lallantop

संभल के सीओ अनुज चौधरी को पुलिस की क्लीन चिट, होली-जुमा पर 'विवादित' बयान देने का मामला

Sambhal के सीओ Anuj Chaudhary ने कहा था कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमा साल में 52 बार आता है. उनके इस बयान पर शिकायत दर्ज कराई गई थी. अब इसमें जांच पूरी हो गई है और चौधरी को UP Police की ओर से क्लीन चिट मिल गई है.

post-main-image
अनुज चौधरी को क्लीन चिट मिल गई है (Photo: UP Tak)

होली के मौके पर विवादित बयान देने के मामले में संभल सीओ अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) को बड़ी राहत मिली है. इंडिया टुडे ग्रुप की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस जांच के बाद चौधरी को मामले में क्लीन चिट दे दी गई है. एसपी कानून-व्यवस्था की जांच आख्या में ये बात सामने आई है. दरअसल, इस साल जिस दिन होली थी, उसी दिन रमजान महीने का दूसरा जुमा था. किसी भी प्रकार के सांप्रदायिक तनाव से बचने के लिए पुलिस प्रशासन ने त्योहार से पहले पीस कमिटी की मीटिंग बुलाई थी. 

पीस कमेटी की इस बैठक के दौरान अनुज चौधरी ने कहा था कि होली साल में एक दिन आती है. जुमा 52 दिन आता है. अगर सेवैयां खिलानी है तो गुजिया भी खानी पड़ेगी. उनके इस बयान पर लोगों ने आपत्ति जताई. विवाद तब और बढ़ गया जब अनुज चौधरी के खिलाफ रिटायर्ड अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने पुलिस आचरण नियमावली के उल्लंघन की शिकायत कर दी. शिकायत मिलने के बाद चौधरी के खिलाफ जांच शुरू हुई.

संभल जिले के अफसरों और तमाम लोगों के बयान दर्ज किए गए. सीओ चौधरी को सम्मानित करने वाली समिति के पदाधिकारियों को भी बुलाया गया और उनके बयान लिए गए. अब एसपी कानून व्यवस्था की जांच आख्या में चौधरी को क्लीन चिट दे दी गई है. बताया गया कि शिकायतकर्ता के आरोपों के अनुसार सबूत नहीं मिले.

योगी ने किया था बचाव

बता दें कि चौधरी के बयान की विपक्षी दल के नेताओं ने खूब आलोचना की थी. वहीं प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू में उनका बचाव किया था. योगी ने कहा था कि चौधरी ने जो कहा वो ठीक है. आगे यह भी कहा कि अनुज चौधरी पहलवान रहा है. अर्जुन अवॉर्डी है. पूर्व ओलिंपियन है. पहलवान है तो पहलवान की तरह ही बोलेगा लेकिन ये सच है जो लोगों को स्वीकार करना चाहिए.

वीडियो: UP के रामपुर में 11 साल की मूक बधिर बच्ची से रेप, Encounter के दौरान पुलिस ने आरोपी को धरा