फेमस कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) का शो India’s Got Latent कानूनी पचड़े में फंस सकता है. शो में अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से आई एक कंटेस्टेंट की ‘डॉग मीट’ को लेकर की गई कथित टिप्पणी पर विवाद हो गया है. अरुणाचल प्रदेश के ही एक शख़्स ने पुलिस से इस मामले में एक्शन लेने की मांग की है. कई मीडिया प्लेटफॉर्म्स का दावा है कि शिकायत के आधार पर कंटेस्टेंट पर FIR दर्ज हो गई है. हालांकि पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इस बीच शिकायत की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
समय रैना के India’s Got Latent में कहा, 'अरुणाचल के लोग पेट्स भी खा जाते हैं', अब FIR हो सकती है
India’s Got Latent यूथ के बीच काफी पॉपुलर शो है. समय रैना के इस शो के एक एपिसोड में कंटेस्टेंट के तौर पर अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली जेसी नबाम आई थीं. मिंट की ख़बर के मुताबिक, शो के दौरान जज और शो के फाउंडर समय ने उनसे पूछा, “क्या आपने कभी डॉग मीट (Dog Meat) खाया है?”
.webp?width=360)
India’s Got Latent यूट्यूब पर यूथ के बीच काफी पॉपुलर शो है. समय रैना के इस शो के एक एपिसोड में कंटेस्टेंट के तौर पर अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली जेसी नबाम (Jessy Nabam) आई थीं. मिंट की ख़बर के मुताबिक, शो के दौरान जज और शो के फाउंडर समय ने उनसे पूछा, “क्या आपने कभी डॉग मीट (Dog Meat) खाया है?” इस पर जेसी ने कहा, “अरुणाचल के लोग डॉग मीट खाते हैं लेकिन मैंने कभी नहीं खाया.”
जेसी ने आगे कहा, “मुझे पता है क्योंकि मेरे दोस्त खाते हैं. वे कभी-कभी अपने पालतू जानवरों को भी खा जाते हैं.” यह सुनकर समय रैना हैरान रह जाते हैं. वहीं शो के दूसरे जज बलराज कहते हैं, “आप ये सिर्फ कहने के लिए बोल रही हैं.” फिर जेसी कहती हैं कि वो जो भी कह रही हैं सच है. ये एपिसोड समय के चैनल पर ‘मेंबर्स ओनली’ के लिए है.

शिकायती पत्र 31 जनवरी को ईटानगर पुलिस स्टेशन पहुंचा. इसमें स्टेशन के इंचार्ज को एड्रेस किया गया है. ये शिकायत अरुणाचल के पूर्वी कामेंग जिले के रहने वाले अरमान राम वेली बखा (Armaan Ram Welly Bakha) ने दर्ज कराई है. उन्होंने कहा है कि जेसी ने India’s Got Latent में अरुणाचल प्रदेश के लोगों के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की है. इस मामले में तुरंत एक्शन लिया जाए ताकि आगे से कोई भी जेसी की तरह हरकत ना करे. अरमान के मुताबिक जेसी वाले शो में जज के तौर पर समय रैना के अलावा कॉमेडियन आकाश गुप्ता और मल्लिक दुआ भी मौजूद थे.
वीडियो: सोशल लिस्ट: कॉमेडियन रवि गुप्ता ने क्यों नहीं उठाया अमिताभ बच्चन का फोन?