सैफ अली खान पर हुए हमले (Saif Ali Khan Attack) के मामले में उनकी पत्नी करीना कपूर (Kareena Kapoor) का बयान आया है. बांद्रा पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने पुलिस को बताया है कि जब हमला हुआ, तब बच्चों और महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया गया था. सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की.
सैफ ने हमलावर को जहांगीर तक नहीं पहुंचने दिया... करीना कपूर ने पहली बार बताई उस रात की कहानी
Kareena Kapoor ने बताया है कि Saif Ali Khan ने घर के बच्चों और महिलाओं को बचाने की कोशिश की.

करीना ने कहा कि सैफ के बीच-बचाव के कारण ही हमलावर उनके छोटे बेटे जहांगीर तक नहीं पहुंच पाया. उन्होंने बताया कि हमला करने वाले ने घर से कोई चीज नहीं चुराई, वो बेहद आक्रामक था. उसने सैफ पर कई बार हमला किया. इस घटना के बाद करीना घबरा गई थीं. इसलिए उनकी बहन करिश्मा कपूर, उनको अपने घर ले गई थीं.
16 जनवरी की रात के 2 बजे सैफ के बांद्रा स्थित घर में एक हमलावर घुस गया था. एक हाउस हेल्प से हमलावर की बहस हुई थी. इसके बाद सैफ ने बीच-बचाव किया तो उसने चाकू से हमला किया. हमले में सैफ को 6 घाव आए. उनको ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया.
जिस ऑटो ड्राइवर ने सैफ को अस्पताल पहुंचाया, उनका नाम भजन सिंह राणा है. ड्राइवर ने इंडिया टुडे ग्रुप को बताया कि सैफ जब ऑटो में बैठे, तो वो खून से लथपथ थे. उनका सफेद कुर्ता लाल हो गया था. अस्पताल पहुंचने पर सैफ ने अपना परिचय दिया. इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती किया गया. वहां उनका ऑपरेशन किया गया. डॉक्टरों ने उनके शरीर से एक नुकीली चीज को बाहर निकाला. सैफ फिलहाल खतरे से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें: सैफ पर हमला करने वाले ने बार-बार बदले कपड़े, नई तस्वीर आई सामने, 48 घंटे बाद भी बचे हुए हैं ये सवाल
पुलिस की कई टीम हमलावर की तलाश कर रही है. सैफ के घर में सीढ़ी के पास लगे CCTV कैमरे में हमलावर को रिकॉर्ड किया गया. पुलिस उस कद-काठी के संदिग्धों को खोज रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि हमलावर कोई बड़ा अपराधी हो सकता है. मौके से निकलने के बाद उसने कपड़े बदल लिए थे, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके. इससे पहले इसी कद-काठी के एक संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा था. उस पर घर फोड़ी (हाइस ब्रेकिंग) का आरोप था. पहले पुलिस को शक हुआ कि ये वही व्यक्ति है जो सैफ के घर में घुसा था. लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि उसे अलग मामले में हिरासत में लिया गया है.
पुलिस हिस्ट्रीशीटर्स के डेटाबेस को भी खंगाल रही है. संदिग्ध की तस्वीर को भी हर जगह शेयर किया गया है. साथ ही बिल्डिंग में काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई है. हमले में सैफ की घरेलू सहायिका को भी मामूली चोटें आई थीं. उनका भी इलाज कराया गया. हमलावर सैफ के बच्चों के कमरे तक पहुंच गया था.
वीडियो: सोशल लिस्ट: सैफ अली खान पर हमले का आरोपी कौन? कुमार विश्वास, उर्वशी रौतेला पर क्या बातें चलीं?