The Lallantop

सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, घर में घुसे चोर ने चाकू से हमला किया, अस्पताल में भर्ती

Saif Ali Khan पर चाकू से हमला हुआ है. इलाज के लिए उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

post-main-image
Saif Ali Khan पर हमला हुआ है. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर रात के दो बजे चाकू से हमला (Saif Ali Khan Attacked) हुआ है. हमला उनके बांद्रा स्थित घर में हुआ है. उनके शरीर पर कई बार वार किया गया. इलाज के लिए उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमला किसने किया और क्यों? पुलिस इसका पता लगा रही है. 

मुंबई पुलिस ने घटना की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है,

अभिनेता सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात व्यक्ति घुस गया था. अभिनेता और घुसपैठिए के बीच हाथापाई हुई. अभिनेता घायल हो गए हैं और उनका इलाज चल रहा है. मामले में जांच चल रही है.

न्यूज एजेंसी ANI ने मुंबई पुलिस के हवाले से जानकारी दी है,

एक अज्ञात व्यक्ति सैफ अली खान के घर में घुस आया और उनकी हाउस हेल्प से बहस करने लगा. जब अभिनेता ने बीच-बचाव किया, तो उसने सैफ अली खान पर हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान के शरीर में 6 घाव, एक चोट रीढ़ के पास, बड़े डॉक्टर कर रहे ऑपरेशन

Saif Ali Khan की सर्जरी चल रही है

अस्पताल के CEO नीरज उत्तमानी के बयान के अनुसार, अभिनेता को सुबह 3:00 बजे से 3:30 बजे के बीच छह चोटों के साथ भर्ती कराया गया था. दो गहरे घाव हैं. इसमें से एक चोट उनकी रीढ़ के बहुत करीब है. अभी तक इस बात का आकलन नहीं किया गया है कि वो कितने खतरे में हैं. उन्होंने आगे कहा,

हम उनका ऑपरेशन कर रहे हैं. उनका ऑपरेशन न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी कर रहे हैं. सर्जरी होने के बाद ही हम बता पाएंगे कि उन्हें कितना नुकसान हुआ है.

सैफ अली खान की टीम ने भी घटना की जानकारी दी है. उनकी टीम ने कहा है,

सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई है. वो फिलहाल अस्पताल में सर्जरी करवा रहे हैं. हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वो धैर्य रखें. ये पुलिस का मामला है. हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे.

बच्चों के कमरे में हुई घटना

इंडिया टुडे ग्रुप के इनपुट्स के मुताबिक, सैफ के गर्दन पर भी एक चोट है. हाउस हेल्प को भी मामूली चोट आई है. घटना बच्चे के कमरे के अंदर हुई है. पुलिस अभी भी ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर उनके घर में कैसे घुसे. पुलिस ये जांच कर रही है कि हमलावर बाहर से आए थे या पहले से ही बिल्डिंग के अंदर काम कर रहे थे. अब तक की जांच के अनुसार, चौकीदारों ने बिल्डिंग परिसर में किसी को घुसते नहीं देखा.

घर के बाकी लोग सुरक्षित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ ने चोर को पकड़ने की कोशिश की. दोनों के बीच हाथापाई हुई लेकिन हमलावर फरार हो गया. हमला उनके मुबंई के बांद्रा स्थित घर में हुआ है. चोर जब उनके घर में घुसा तो कुछ लोग नींद से उठे और शोर मचाया. इसी दौरान खान की भी नींद खुली और वो बाहर आ गए. इसके बाद खान और चोर के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद उसने चाकू से हमला किया. घर के हाउस हेल्प और कुछ सदस्यों ने उनको अस्पताल तक पहुंचाया. घर के बाकी लोग सुरक्षित हैं.

मुंबई पुलिस के जोन 9 के DCP दीक्षित गेदाम ने मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि ये पुलिस का मामला है, कोई भी नई जानकारी आने पर अवगत कराया जाएगा.

वीडियो: मां के इलाज से खफा बेटे ने डॉक्टर पर किया चाकू से वार