The Lallantop

सैफ अली खान को चाकू लगने के बाद घर में क्या हुआ? FIR से सब पता चला

Saif Ali Khan और नैनी गीता किसी तरह आरोपी हमलावर पर काबू पाने में कामयाब रहे. इसके बाद इन दोनों ने बड़ी फुर्ती से हमलावर को एक कमरे में बंद कर दिया था. इसके बाद क्या-क्या हुआ? सब पुलिस की FIR में बताया गया है.

post-main-image
सैफ अली खान पर हुए हमले के अंदर की कहानी पता लगी है | फोटो: इंडिया टुडे

सैफ अली खान पर उनके ही घर में चाकू से हमला करने वाला व्यक्ति अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की कई टीमें उसे तलाश कर रही हैं. इस मामले में दर्ज की गई FIR में कुछ और भी बातें सामने आई हैं. इसके मुताबिक जब आरोपी हमलावर सैफ अली खान के घर में घुसा था, तब झड़प के दौरान एक्टर के परिवार ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया था. लेकिन ये हमलावर तब भी भागने में कामयाब रहा. FIR में और क्या-क्या बताया गया है? आइए जानते हैं.  

FIR के अनुसार, सैफ अली खान का परिवार बांद्रा के सतगुरु शरण अपार्टमेंट के एक डुप्लेक्स में रहता है. जो 11वीं और 12वीं मंजिल पर है. ये घटना 11वीं मंजिल पर हुई, जिसमें तीन कमरे हैं - एक में सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान रहते हैं, दूसरे में उनका बेटा तैमूर और उसकी नैनी गीता रहती हैं. तीसरे कमरे में सैफ अली खान का छोटा बेटा जहांगीर, उसकी नैनी फिलिप और एक अन्य नैनी जुनू रहती हैं. 

FIR में नैनी फिलिप के हवाले से लिखा है कि 16 जनवरी को रात के 2 बजे उन्हें कुछ आवाज सुनाई दी, जिससे उनकी नींद खुली. उन्होंने आगे बताया,

"जगने के बाद मैंने देखा कि बाथरूम का दरवाजा खुला था और लाइट जल रही थी. मुझे लगा कि करीना मैडम बच्चे से मिलने आई होंगी. इसके बाद मैं सो गई. लेकिन दोबारा मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है. इसलिए मैं उठकर बाथरूम तक गई. जब मैंने झुककर देखने की कोशिश की, तो एक व्यक्ति बाथरूम से बाहर आया और उनके छोटे बेटे (जहांगीर) के बिस्तर के पास जाने लगा."

इसके बाद नैनी दौड़कर तुरंत जहांगीर के पास गईं, तो हमलावर ने उंगली दिखाकर आवाज नहीं करने की धमकी दी. इस दौरान ही नैनी जुनू जाग गईं. हमलावर ने उन्हें भी धमकाते हुए चुप रहने को कहा. हाउस हेल्प फिलिप के मुताबिक,

“मैं जब बच्चे को उठाने गई तो हमलावर अपने बाएं हाथ में लकड़ी और दाएं हाथ में हेक्सा ब्लेड जैसा कुछ था. उसने मेरे ऊपर ब्लेड से हमला करने की कोशिश की. मेरे दोनों हाथों की कलाई के पास और बाएं हाथ की बीच वाली उंगली पर ब्लेड लग गया. मैंने उससे पूछा कि क्या चाहिए, तो उसने कहा कि पैसों की जरूरत है. मैंने पूछा कितने तो उसने अंग्रेजी में कहा 'एक करोड़'.”

FIR के मुताबिक, इसके बाद जूनू ने शोर मचाया और वो कमरे से बाहर भागीं. आवाज सुनकर सैफ अली खान और करीना अपने बेटे के कमरे में आ गए. फिलिप ने अपने बयान में कहा,

“जब सैफ सर आए, तो आरोपी ने उन पर हेक्सा ब्लेड से हमला किया और फिर गीता पर भी हमला किया, जो बीच-बचाव करने आईं थीं.”

फिलिप के मुताबिक सैफ अली खान और गीता किसी तरह आरोपी पर काबू पाने में कामयाब रहे. इसके बाद परिवार के सभी लोग कमरे से बाहर आ गए और आरोपी को अंदर बंद कर दिया. एफआईआर के मुताबिक, इसके बाद सभी लोग डुप्लेक्स की ऊपरी मंजिल यानी अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर चले गए.

शोर-शराबा होने पर परिवार के चार अन्य कर्मचारी भी जाग गए. फिलिप ने अपने बयान में कहा, जब सभी लोग दोबारा उस कमरे में गए, जिसमें उन्होंने आरोपी को छोड़ा था, तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला था और वो वहां से भाग चुका था.

saif ali khan attacked
हमले के दौरान नैनी के हाथ पर चोटें लगीं

फिलिप के मुताबिक इसके बाद परिवार के लोग सैफ अली खान और नैनी गीता को अस्पताल लेकर गए. फिलिप ने पुलिस को ये भी बताया कि आरोपी हमलावर की उम्र 30-35 साल लग रही थी, उसने काली पैंट, शर्ट और सिर पर टोपी पहन रखी थी.

Saif Ali Khan के घर में कैसे घुसा हमलावर? 

वहीं इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है. उन्हें संदेह है कि आरोपी ने अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर तक जाने के लिए बिल्डिंग शाफ्ट का इस्तेमाल किया होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि उसे अपार्टमेंट की दोनों लिफ्टों या लॉबी में लगे सीसीटीवी कैमरों में नहीं देखा गया. अधिकारी ने ये भी कहा कि अपार्टमेंट में आने-जाने के दो गेट हैं, इनमें आगे के गेट पर दो सुरक्षा गार्ड रहते हैं, जबकि पीछे के गेट पर एक गार्ड. ऐसे में हमलावर के लिए लिफ्ट और गेट से 12वें फ्लोर पर पहुंचना संभव नहीं लगता.

ये भी पढ़ें:- "खून से लथपथ, चाकू हड्डी से...", सैफ अली खान की कंडीशन का सच डॉक्टरों ने बता दिया

ये भी बताया जा रहा है कि पीछे की ओर मौजूद बाउंड्री वॉल ज्यादा ऊंची नहीं है. वहां पर दीवार के ऊपर एक नेट भी लगा है, जो एक जगह पर कटा हुआ है. ऐसे में अधिकारियों को संदेह है कि आरोपी इसी कटे नेट के जरिए अपार्टमेंट में घुसा होगा. अधिकारियों को इस बात का भी शक है कि ये काम किसी अंदरूनी व्यक्ति का भी हो सकता है, जिसे पहले से पता था कि जाल एक जगह पर कटा हुआ है.

वीडियो: सैफ अली खान मामले में पकड़ा गया संदिग्ध शाहरुख खान के घर के पास क्यों पहुंचा था?