चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) फाइनल में भारतीय टीम की जीत के बाद सहारनपुर में विवाद हो गया. दरअसल, बड़ी संख्या में भीड़ जीत का जश्न मना रही थी, जिससे यातायात ठप हो गया. पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था संभालने की कोशिश कर रहे थे. तभी एक सब-इंस्पेक्टर ने कथित तौर पर भारतीय झंडे को उल्टा पकड़ लिया. इसी को लेकर विवाद खड़ा हो गया (Saharanpur Controversy During India Victory Celebration).
टीम इंडिया की जीत का जश्न मना रही थी भीड़, पुलिसवाले ने तिरंगा छीन लिया, सहारनपुर में बवाल
Saharanpur India Victory Celebration Controversy: पुलिस भीड़ को हटाने की कोशिश करने लगी. तभी एक सब इंस्पेक्टर ने एक युवक के हाथ से तिरंगा झंडा छीन लिया और उसे फटकार लगाई. क्या हुआ था?
.webp?width=360)
दरअसल, सहारनपुर में घंटाघर के पास लोग जीत का जश्न मना रहे थे. हाथों में तिरंगा झंडा लहराते हुए जश्न के नारे गूंज रहे थे. इस दौरान इतनी बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई कि यातायात ठप हो गया. ऐसे में पुलिस भीड़ को हटाने की कोशिश करने लगी. तभी एक सब-इंस्पेक्टर ने एक युवक के हाथ से तिरंगा झंडा छीन लिया और उसे फटकार लगाई.
आजतक की खबर के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने कथित तौर पर झंडे को उल्टा पकड़ लिया, यानी झंडे के ऊपरी हिस्से को नीचे कर दिया और भीड़ को हटाने की कोशिश करने लगे. ऐसे में युवाओं की भीड़ भड़क गई और वे सब-इंस्पेक्टर से भिड़ गए.
इस घटना के बाद भीड़ ने सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. बताया गया कि लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हुई. मामला इतना बढ़ गया कि गुस्साई भीड़ ने सब-इंस्पेक्टर को घेर लिया. धक्का-मुक्की के दौरान सब-इंस्पेक्टर की टोपी भी गिर गई.
ये भी पढ़ें - महू में भारत की जीत के बाद भड़की हिंसा, मस्जिद के पास हुई पत्थरबाजी
जानकारी के मुताबिक, हालात बिगड़ते देख सब-इंस्पेक्टर को खुद को बचाने के लिए घंटाघर की चौकी में शरण लेनी पड़ी. मामला यहीं शांत नहीं हुआ. इसके बाद भीड़ ने चौकी को चारों तरफ से घेर लिया और जमकर हंगामा किया. लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और तिरंगे के अपमान का आरोप लगाने लगे.
घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद सहारनपुर के तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मियों ने हालात को काबू करने के लिए भीड़ को तितर-बितर किया, उन्हें समझाया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
वीडियो: चैंपियंस ट्रॉफ़ी: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के मैच में अचानक बजने लगा भारत का राष्ट्रगान, लोग क्या बोले?