यूक्रेन का आरोप है कि रूस ने उसके देश में ‘जानबूझकर’ भारतीय कंपनी को निशाना बनाया है. यूक्रेन का दावा है कि एक रूसी मिसाइल ने भारतीय दवा कंपनी ‘कुसुम’ के गोदाम पर हमला किया (Russian Missile Strikes). भारत में मौजूद यूक्रेनी दूतावास (UKR Embassy in India) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है.
'रूस ने अब भारतीय कंपनी के गोदाम पर किया अटैक... ' यूक्रेन ने क्या-क्या बताया है?
Ukraine-Russia War Update: यूक्रेन का दावा है कि रूस भारत के साथ ख़ास दोस्ती का दावा करता है. लेकिन वो जानबूझकर यूक्रेन में भारतीय व्यवसायों को निशाना बना रहा है. यूक्रेन ने और क्या कहा है?

यूक्रेनी दूतावास ने लिखा,
एक तरफ़, रूस भारत के साथ ‘ख़ास दोस्ती’ का दावा करता है. लेकिन दूसरी तरफ़, वो जानबूझकर यूक्रेन में भारतीय व्यवसायों को निशाना बना रहा है. बच्चों और बुजुर्गों के लिए बनी दवाओं को नष्ट कर रहा है.
बताया गया कि इस गोदाम को कुसुम हेल्थकेयर संचालित करता है, जहां ज़रूरी मेडिकल की चीज़ें रखी गई थीं. हालांकि, यूक्रेन ने अभी तक हताहतों या नुक़सान की डिटेल्स जारी नहीं की है. यूक्रेेनी दूतावास ने जिस पोस्ट को रिशेयर किया, वो यूक्रेन में ब्रिटेन के राजदूत मार्टिन हैरिस का है. मार्टिन के मुताबिक़, हमला मिसाइल द्वारा नहीं, बल्कि रूसी ड्रोन द्वारा किया गया था. उन्होंने लिखा,
12 अप्रैल की सुबह रूसी ड्रोनों ने कीव में दवा के एक गोदाम को पूरी तरह नष्ट कर दिया. बुजुर्गों और बच्चों के लिए ज़रूरी दवाओं के भंडार को जला दिया. यूक्रेनी नागरिकों के ख़िलाफ़ रूस का आतंकी अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें- जेलेंस्की का दावा- रूस के लिए जंग लड़ रहे कई चीनी नागरिक
इन आरोपों पर रूस की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन इससे पहले 12 अप्रैल को ही रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन पर कई गंभीर आरोप लगाए. मसलन, बीते 24 घंटों में यूक्रेन ने रूसी एनर्जी इंफ़्रास्ट्रक्टर पर ‘पांच हमले किये’ हैं. रूस का दावा, ये अमेरिका द्वारा कराए गए समझौते का उल्लंघन है.
बीते महीने, दोनों देशों ने एक-दूसरे की एनर्जी से जुड़ी सुविधाओं को निशाना न बनाने पर रजामंदी दिखाई थी. हालांकि, तनाव अभी भी बना हुआ है. दोनों पक्ष बार-बार समझौते के उल्लंघन के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं.
भारत तटस्थ रुख अपनाए हुए है. भारत ने शांति और हिंसा को ख़त्म करने की मांग की है. लेकिन संघर्ष में खुले तौर पर पक्ष लेने से परहेज किया है.
Kusum Health Care क्या है?कुसुम हेल्थकेयर ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि उसकी मौजूदी 29 देशों में है. ये इन देशों में कम से कम 2,000 कर्मचारियों को रोजगार दे रही है. ये कई दवा कंपनियों का एक मल्टीनेशनल ग्रुप है. भारतीय बिजनेसमैन राजीव गुप्ता के पास इसका स्वामित्व है.
वीडियो: ट्रंप-पुतिन के बीच फोन कॉल पर 90 मिनट की बातचीत, रूस-यूक्रेन शांति बहाली पर क्या पता चला?