पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती तल्खी के मद्देनजर रूस ने अपने नागरिकों को चेतावनी जारी की है. पाकिस्तान स्थित रूसी एंबेसी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर अपने नागरिकों को पाकिस्तान न जाने की हिदायत दी है. रूसी दूतावास ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट कर अपने नागरिकों के लिए ये एडवाइजरी जारी की है.
'पाकिस्तान मत जाना', पहलगाम हमले के बाद रूस का अपने नागरिकों को सीधा संदेश
इससे पहले 22 अप्रैल को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहलगाम हमले को लेकर राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा था.

शुक्रवार, 25 अप्रैल को किए गए इस पोस्ट में दूतावास ने कहा है, "पाकिस्तान-भारत संबंधों में नए तनाव और कुछ अधिकारियों की ओर से आ रही आक्रामक बयानबाजी के बीच, हम रूसी नागरिकों को सलाह देंगे कि वे हालात स्थिर होने तक अस्थायी रूप से पाकिस्तान की यात्रा करने से बचें."
इसे भी पढ़ें - वक्फ कानून पर केंद्र का SC में हलफनामा, 'हिंदू ट्रस्ट' वाले सवाल पर भी जवाब दिया है
इससे पहले 22 अप्रैल को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहलगाम हमले को लेकर राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा था. पुतिन ने इस संदेश में लिखा,
“पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दुखद परिणामों पर हमारी संवेदना स्वीकार करें. इस हमले में कई निर्दोष नागरिकों (भारत सहित कई देशों के लोग) की मौत हुई. इस अपराध को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता. हम उम्मीद करते हैं कि इसके जिम्मेदार अपराधियों और दोषियों को उचित सजा मिलेगी. हम भारतीय साझेदारों के साथ आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मृतकों के परिवारों तक हमारी संवेदनाएं पहुंचाएं, हम घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं.”
इसके अलावा 25 अप्रैल की शाम अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस की डायरेक्टर तुलसी गबार्ड ने भी पाकिस्तान के खिलाफ भारत के फैसलों के प्रति अपना समर्थन जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा,
“हम पहलगाम में 26 हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए भयानक इस्लामी आतंकवादी हमले के खिलाफ भारत के साथ एकजुटता में खड़े हैं. मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.”
तुलसी गबार्ड ने आगे कहा कि अमेरिका भारत के सभी लोगों के साथ है और इस जघन्य हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने में उसका समर्थन करता है.
वीडियो: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शैलेश कलाथिया की पत्नी ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल, क्या कहा?