The Lallantop

Russia-Ukraine War: पुतिन सीज़फायर को राज़ी लेकिन सरका दी ये शर्तें...

पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में 30 दिनों के युद्ध विराम के लिए वॉशिंगटन के प्लान के बारे में उनके मन में कई ‘गंभीर सवाल’ हैं. लेकिन वो इसके लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वो प्रस्तावित युद्ध विराम के पक्ष में हैं, लेकिन इसमें कुछ बारीकियां हैं. उनके मन में इस बारे में गंभीर सवाल हैं कि यह लागू होगा.

post-main-image
बीते दिनों सऊदी के जेद्दा में हुई थी अमेरिका और यूक्रेन की मीटिंग. (फाइल फोटो)

“गेंद अब रूस के पाले में है…” सऊदी अरब के जेद्दा में रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) को लेकर हुई बैठक के बाद अमेरिका ने ये कहा था. अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putin Agrees On Ceasefire) ने भी युद्ध रोकने के अमेरिकी प्रस्तावों पर सहमति जताई है. लेकिन ने कुछ शर्तें भी सरका दी हैं. पुतिन का कहना है कि किसी भी सीज़फायर से स्थायी शांति स्थापित होनी चाहिए और लड़ाई के मूल कारणों का समाधान होना चाहिए. उनके मन में समझौते को लेकर कई ‘गंभीर सवाल’ हैं जिन पर अमेरिका के साथ चर्चा की जानी है.

रॉयटर्स के मुताबिक, क्रेमलिन में 13 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुतिन ने कहा,

हम दुश्मनी ख़त्म करने के प्रस्तावों से सहमत हैं. लेकिन हम ये भी चाहते हैं कि युद्ध विराम ऐसा होना चाहिए भविष्य में भी शांति बनी रही. साथ ही विवाद के मूल कारणों को ख़त्म किया जा सके.

ये भी पढ़ेंः मशहूर फैशन ब्रैंड ने Eiffel Tower को पहना दिया 'हिजाब', पूरे फ्रांस में बवाल मच गया

पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में 30 दिनों के युद्ध विराम के लिए वॉशिंगटन के प्लान के बारे में उनके मन में कई ‘गंभीर सवाल’ हैं. प्रस्तावित युद्ध विराम के पक्ष में हैं, लेकिन इसमें कुछ बारीकियां हैं. इस बारे में गंभीर सवाल हैं कि ये लागू होगा. वो इसके लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं. पुतिन ने मीडिया से कहा, 

मुझे लगता है कि हमें अपने अमेरिकी सहयोगियों से बात करने की ज़रूरत है. शायद राष्ट्रपति ट्रंप से फोन पर बात करेंगे और उनके साथ इस पर चर्चा करेंगे.

बता दें कि 12 मार्च को अमेरिका ने रूस से बिना किसी शर्त के युद्ध विराम पर सहमत होने की अपील की थी. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा था कि वे यही जानना चाहते हैं कि क्या रूस बिना किसी शर्त के युद्ध विराम के लिए तैयार हैं?

पुतिन ने सवाल उठाया कि व्यावहारिक तौर से युद्ध विराम का क्या मतलब है? उन्होंने रूसी इलाकों में यूक्रेनी घुसपैठ और 2,000 किलोमीटर के बॉर्डर वाले इलाकों में इससे पड़ने वाले असर के बारे में भी चिंता जताई. उन्होंने पूछा कि क्या इसका मतलब ये होगा कि वहां मौजूद यूक्रेन के सभी लोग चले जाएंगे? क्या हमें उन्हें रिहा कर देना चाहिए क्योंकि उन्होंने वहां नागरिकों के खिलाफ कई अपराध किए हैं या फिर यूक्रेनी नेतृत्व उन्हें सरेंडर करने का आदेश देगा?

ये भी पढ़ेंः कनाडा और EU का अमेरिका को करारा जवाब, दोनों ने US पर लगाया जवाबी टैरिफ

पुतिन ने आशंका जताई कि लड़ाई रुकने से यूक्रेन को दोबारा हथियार जुटाने का मौका मिल सकता है. गौरतलब है कि फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण लाखों लोग मारे गए और घायल हुए. कई लाख लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए. कई बड़े शहर मलबे में तब्दील हो गए और मॉस्को और पश्चिम के बीच दशकों का सबसे बड़ा टकराव शुरू हो गया.

वीडियो: Pakistan Train Hijack: बीते 24 घंटे में क्या हुआ? Pak Army और Baloch ने क्या दावे किए?