The Lallantop

RSS ने दी मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि, श्याम बेनेगल और जाकिर हुसैन को भी किया याद

RSS के अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा 2025 की बैठक शुरु हो गई है. ये बैठक 21 मार्च से 23 मार्च तक चलेगी. इस बैठक में Bangladesh में हिंदू उत्पीड़न और RSS की 100 साल की यात्रा पर प्रस्ताव लाया जाएगा.

post-main-image
RSS ने मनमोहन सिंह, जाकिर हुसैन और श्याम बेनेगल को श्रद्धांजलि दी. (इंडिया टुडे)
author-image
हिमांशु मिश्रा

बेंगलुरु में 21 मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक की शुरुआत हुई. यह बैठक 23 मार्च तक चलेगी. बैठक की शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh), मशहूर तबलावादक जाकिर हुसैन, फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल, अर्थशास्त्री विवेक देवरॉय और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा सहित कई दिवंगत शख्सियतों को श्रद्धांजलि दी गई. बैठक से पहले RSS के सह-कार्यवाह सीआर मुकंदा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने मणिपुर, भाषा विवाद और परिसीमन पर हो रहे विवाद पर बात की.

मणिपुर के हालात पर बात करते हुए सीआर मुकुंदा ने कहा, 

मणिपुर की स्थिति ठीक नहीं थी, सरकार की तरफ से वहां काम किया गया, लेकिन RSS की तरफ से वहां शांति बहाल करने की कोशिश की गई. 20 महीने से जो घाव है, उसे भरने में अभी बहुत वक्त लगेगा.

हालिया दिनों में दक्षिण के कई राज्यों ने परिसीमन को लेकर आपत्ति जताई है. परिसीमन के सवाल पर RSS सह-कार्यवाह ने कहा, 

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में अनुपात के आधार पर परिसीमन की बात कही है. अभी दक्षिण के राज्यों के पास संसद में सीटों की जितनी संख्या है, जब इसका विस्तार होगा तो वही अनुपात रखा जाएगा. 

उन्होंने परिसीमन से जुड़े विवादों को राजनीति से प्रेरित करार दिया. और कहा कि आपस में झगड़ा देश के लिए सही नहीं है. पिछले कुछ दिनों से देश में चल रहे भाषा विवाद पर भी सीआर मुकुंदा ने बात की. उन्होंने कहा, 

भाषा के सवाल को राजनीतिक दलों के बजाय सामाजिक नेताओं द्वारा संबोधित किया जा सकता है. RSS का मानना है कि मातृभाषा सर्वोपरि है. हमने कभी थ्री लैंग्वेज को लेकर प्रस्ताव पारित नहीं किया है. मातृभाषा के अलावा काम के लिए और नौकरी के लिए अलग-अलग भाषा सीखना जरूरी है.

बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न पर प्रस्ताव आएगा

अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा 2025 की शुरुआत सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने भारत माता की तस्वीर पर पुष्प चढ़ा कर की. इस प्रतिनिधि सभा में RSS के 1450 प्रतिनिधि मौजूद हैं. इस बैठक में संघ की कार्य विस्तार की योजना पर चर्चा होगी. इसके अलावा बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न और संघ की 100 साल की यात्रा पर प्रस्ताव लाया जाएगा.

वीडियो: RSS के 'भैय्याजी जोशी' ने मराठी पर क्या कह दिया जो विवाद शुरू हो गया?