पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट (Robin Uthappa Arrest Warrant) जारी हुआ है. उनपर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के साथ धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. उथप्पा पर आरोप है कि ‘सेंटॉरस लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की एक निजी फर्म को मैनेज करते हुए उन्होंने कर्मचरियों के पेंशन फंड के साथ धोखाधड़ी की.
रॉबिन उथप्पा के खिलाफ निकला अरेस्ट वारंट, पुलिस पहुंची तो घर पर नहीं मिले, घपला करने का आरोप
Robin Uthappa को गिरफ्तार करने पुलिस उनके पते पर पहुंची थी, लेकिन वो वहां नहीं मिले. बताया जा रहा है कि वो दुबई शिफ्ट हो गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उथप्पा ने पेंशन फंड के हिस्से के रूप में कर्मचारियों के वेतन से 23 लाख रुपये काटे. उन पर आरोप है कि उन्होंने इन पैसों को कर्मचारियों के पेंशन अकाउंट में जमा नहीं कराया.
पीएफ रीजनल कमिश्नर शदाक्षरी गोपाल रेड्डी की ओर से ये वारंट जारी किया गया है. उन्होंने कर्नाटक की पुलकेशिनगर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. अधिकारियों ने कहा कि 4 दिसंबर को इस पर कार्रवाई की गई. इसके बाद वारंट को EPFO को वापस भेज दिया गया क्योंकि उथप्पा अब अपने पुलकेशिनगर वाले पते पर नहीं रहते हैं. पुलिस ने कहा कि अब आगे की जांच के लिए उथप्पा के ठिकाने का पता लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: विराट रिकॉर्ड्स की... कोहली पर उथप्पा की ये बात फ़ैन्स को पसंद आएगी!
कथित तौर उथप्पा अब अपने परिवार के साथ दुबई शिफ्ट हो गए हैं. वारंट में कहा गया है कि बकाया राशि का भुगतान न किए जाने के कारण EPFO कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट्स का निपटारा नहीं कर पाया है. पुलिस को 27 दिसंबर तक रॉबिन उथप्पा को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है.
59 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उथप्पा ने भारत को रिप्रेजेंट किया है. अपने अब तक के क्रिकेट करियर में उन्होंने 54 वनडे पारियों में 1,183 रन बनाए हैं. इनमें 7 अर्धशतक शामिल हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उथप्पा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं. 2014 में जब KKR ने IPL जीता तो उथप्पा भी टीम का हिस्सा थे. उथप्पा के करियर की शुरूआत 2006 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान हुई. जहां उन्होंने वनडे मैच में 86 रनों की तेज पारी खेलकर अपनी छाप छोड़ी.
वीडियो: Sanju Samson के लिए सच हो गई रॉबिन उथप्पा की भविष्यवाणी!