बिहार के रोहतास से RJD के विधायक फतेह बहादुर सिंह अपने बयान (Controversy) के कारण चर्चा में हैं. 16 दिसंबर को फतेह सिंह एक स्कूल के फंक्शन में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने मंदिर को ‘अंधविश्वास, पाखंड की ओर ले जाने वाला’ बताया. इसके अलावा सावित्री बाई फूले का जिक्र करते हुए उन्होंने धर्म ग्रथों पर अपनी बातें रखीं जिन पर विवाद हो सकता है.
"अंधविश्वास और पाखंड को बढ़ावा देता है मंदिर", RJD विधायक की बात पर बवाल हो सकता है
विधायक फतेह सिंह मंच पर बोलने आए. उन्होंने कहा, “आज समाज के पास दो रास्ते हैं- या तो अपने बच्चों को मंदिर भेजें या स्कूल. मंदिर, अंधविश्वास और पाखंड को बढ़ावा देता है, जबकि स्कूल तर्कशीलता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और जीवन में प्रगति का मार्ग दिखाता है. हमें यह तय करना होगा कि हमारे बच्चों का भविष्य कहां सुरक्षित है.”
रोहतास जिले के डेहरी विधानसभा से RJD विधायक फतेह बहादुर सिंह, अपने बयानों के कारण पहले भी चर्चा में रहे हैं. सोमवार के दिन वो देवरिया गांव के जीडी पब्लिक स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए. इंडिया टुडे से जुड़े रंजन कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को सम्मानित किया गया. इसी दौरान विधायक फतेह सिंह मंच पर बोलने आए. उन्होंने कहा,
“आज समाज के पास दो रास्ते हैं- या तो अपने बच्चों को मंदिर भेजें या स्कूल. मंदिर, अंधविश्वास और पाखंड को बढ़ावा देता है, जबकि स्कूल तर्कशीलता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और जीवन में प्रगति का मार्ग दिखाता है. हमें यह तय करना होगा कि हमारे बच्चों का भविष्य कहां सुरक्षित है.”
आगे सावित्रीबाई फुले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,
“यह मेरी बात नहीं है, सावित्रीबाई फुले ने कहा था कि हमें बच्चों को शिक्षा देनी चाहिए, न कि धार्मिक आडंबरों में उलझाना चाहिए. मैं उन्हीं के विचारों को आगे बढ़ा रहा हूं.”
यही नहीं, हिंदू धर्म ग्रंथों पर टिप्पणी करते हुए फतेह सिंह बोेले,
"हिंदू धर्म ग्रंथों में बहुसंख्यक समाज को कभी हिंदू नहीं कहा गया. हमें 'शूद्र' कहा गया है. जो ब्राह्मणवाद को मानते थे, उन्हें क्षत्रिय बना दिया गया. जो उनकी सेवा करते थे, उन्हें वैश्य बना दिया गया. लेकिन जिन्होंने उनकी बात नहीं मानी, उन्हें शूद्र बना दिया गया."
उन्होंने आगे कहा कि सभी मनुष्यों को समान मानना चाहिए और मनुष्यता को सर्वोपरि रखना चाहिए. पूरा वीडियो देखिए.
फतेह सिंह का बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इस पर बीजेपी या उसके सहयोगियों की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं आई थी.
वीडियो: 'झोलाछाप डॉक्टरों' पर मोदी सरकार ने निकाला डाटा, 'नीम हकीमों' पर क्या कार्रवाई होगी?