महाराष्ट्र के BJP नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे का मुस्लिम कार्यकर्ता को लात मारने का वीडियो वायरल हो रहा है. BJP नेता रावसाहेब से मिलने पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर उनके आवास पर पहुंचे थे. इस मुलाकात के दौरान अर्जुन खोतकर का सम्मान रावसाहेब कर रहे थे. इस दौरान एक कार्यकर्ता उनके फोटो फ्रेम में आने लगा. फोटो सेशन के दौरान रावसाहेब ने अचानक पास में खड़े कार्यकर्ता को लात मार दी. अब कार्यकर्ता ने घटना के बारे में बयान दिया है.
BJP नेता फोटो खिंचवा रहे थे, फ्रेम में आया कार्यकर्ता तो लात मारकर हटाया, सब कैमरे में कैद हो गया
Maharashtra News: पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दानवे फोटो फ्रेम में आ रहे एक कार्यकर्ता को लात मारते नजर आ रहे हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन खोतकर इस चुनाव में शिवसेना (शिंदे गुट) के टिकट पर मैदान में हैं. वो BJP नेता रावसाहेब के भोकरदन स्थित आवास पर पहुंचे थे. दोनों नेताओं का फोटो खींचा जाता है, इस दौरान BJP कार्यकर्ता शेख अमद भी फोटो फ्रेम में आने लगते हैं. तभी रावसाहेब दानवे उन्हें लात मार देते हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने BJP पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक BJP कार्यकर्ता शेख अमद का बयान आया है. अमद ने कहा कि उनका गलत वीडियो फैलाया जा रहा है. विरोधी पार्टियां अपने फायदे के लिए रावसाहेब दानवे को बदनाम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जो भी बातें सोशल मीडिया पर कही जा रही हैं, सब झूठ है. उन्होंने आगे कहा कि दानवे साहेब से उनकी दोस्ती पिछले 30 सालों से है. अमद ने कहा कि जब भी वो एयरपोर्ट से उतरते हैं. तो मुझे फोन करते हैं. घर आकर साथ खाना खाते हैं. आगे बोले कि उनके और रावसाहेब के बहुत अच्छे संबंध हैं.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन गेमिंग में हार चुका था लगभग 2 लाख रुपये, फिर एक ही बार में ऐसे बना करोड़पति
शेख अमद ने लात मारने वाली बात पर कहा कि रावसाहेब दानवे घर से कपड़े बदलकर आए थे. इसलिए उनकी शर्ट पीछे से अटकी हुई थी. अमद ने कहा कि उन्होंने रावसाहेब के कान में कहा कि उनकी शर्ट अटकी हुई है. यह बात वो समझ नहीं पाए और उन्होंने अपने शरीर को झटका था. अमद ने आगे कहा कि जैसा फैलाया जा रहा है, वैसी कोई बात नहीं है.
वीडियो: महाराष्ट्र में बीजेपी और महाविकास अघाड़ी ने जारी किया घोषणापत्र, वोटर्स से कौन से बड़े वादे किए गए?