चर्चित यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने India's Got Latent शो में अपनी 'अभद्र भाषा' के लिए माफी मांग ली है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने माफी मांगने के साथ सफाई भी दी है. लिखा है कि कॉमेडी उनकी ‘खासियत नहीं’ और उनकी बात ‘ना तो सही थी, ना ही फनी’. हालांकि रणवीर इलाहाबादिया को राहत मिलने के आसार दिख नहीं रहे. खबर है कि उनके खिलाफ मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज की गई है.
रणवीर इलाहाबादिया ने India's Got Latent वाले बयान पर मांगी माफी, बोले- 'कॉमेडी मेरी स्पेशियलिटी नहीं'
India's Got Latent शो में आपत्तिजनक बयान देकर चौतरफा आलोचनाओं से घिरे मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांग ली है. उनके खिलाफ मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज की गई थी.

बयान पर जब हर तरफ से कड़ी प्रतिक्रियाएं तो रणवीर इलाहाबादिया ने एक्स पर लिखा, “मेरा कॉमेंट सही नहीं था. फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी स्पेशियलिटी नहीं है. मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं. मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा. मैं बस माफी मांगना चाहता हूं. जो भी हुआ वो कूल नहीं था. फैमिली आखिरी चीज होगी जिसकी मैं बेइज्जती करूंगा.”
रणवीर इलाहाबादिया ने वीडियो मेकर्स से विवादित बयान हटाने की भी गुजारिश की है. इलाहाबादिया ने वीडियो में कहा, “मैंने मेकर्स से कहा है कि वीडियो का विवादित सेक्शन हटा दिया जाए. मुझसे गलती हुई, इंसानियत के नाते शायद आप मुझे माफ करें. मुझे इस प्लेटफॉर्म को और बेहतर तरीके से यूज करना चाहिए था. ये मैंने सबक लिया है. मैं बेहतर होने की कोशिश करूंगा.”
विवाद के बीच लोग रणवीर से पूछ रहे हैं कि क्या अपने प्लेटफॉर्म पर भी वो ऐसा ही करेंगे. इसका जवाब देते हुए पॉडकास्टर ने कहा, “जाहिर है, मैं इस तरह इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहूंगा. मैं कोई सफाई नहीं देना चाहता. मुझे माफ कर दीजिए.”
इलाहाबादिया ने कहा कि उन्होंने पूरे घटनाक्रम से सबक सीखा है. वो अपने प्लेटफॉर्म का बेहतर इस्तेमाल करेंगे.
दरअसल, कॉमेडियन समय रैना के शो India's Got Latent में पहुंचे इलाहाबादिया एक प्रतियोगी से बातचीत में माता-पिता के संबंधों को लेकर बेहद आपत्तिजनक सवाल किया था. इस दौरान उनके साथ शो में कॉन्टेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मुखीजा भी हिस्सा मौजूद थे.
NHRC ने यूट्यूबर को पत्र लिखारणवीर इलाहाबादिया माफी तो मांग रहे हैं, लेकिन लग नहीं रहा फिलहाल उन्हें माफी मिलेगी. नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) ने रणवीर इलाहाबादिया के कॉमेंट का संज्ञान लिया है. इस संबंध में NHRC ने यूट्यूब को पत्र लिखा है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी बयान की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, "बोलने का अधिकार सबको है, लेकिन जब हम दूसरों की आजादी में हस्तक्षेप करते हैं तो हमारी आजादी खत्म हो जाती है. हमने समाज में कुछ नियम-कायदे बनाए हैं. अगर कोई उनका उल्लंघन करता है तो इसके खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए."
इससे पहले भी रणवीर इलाहाबादिया और शो के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. उत्तर भारतीय मोर्चा (UBM) के BJP उपाध्यक्ष नीलोत्पल मृणाल ने भी खार पुलिस स्टेशन को शिकायती पत्र दिया है.
वीडियो: पुष्पा 2 की सक्सेस मीट के दौरान अल्लू अर्जुन ने क्यों मांगी माफी?