राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित मशहूर रणथंभौर नेशनल पार्क में एक टाइगर 8 साल के बच्चे को उठाकर ले गया है. 16 अप्रैल को हुई इस घटना के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई. इस घटना की जानकारी बच्चे के परिजनों ने वन विभाग को दी है. इसके बाद वन विभाग की टीम इलाके में सर्च अभियान चला रही है.
रणथंभौर के मशहूर गणेश मंदिर में 8 साल के बच्चे को गर्दन से खींच ले गया बाघ, अब तक लापता
घटना बुधवार, 16 अप्रैल को रणथंभौर नेशनल पार्क स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग की है, जहां पर कई श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे थे. इसी दौरान एक टाइगर ने भीड़ से एक बच्चे को अपना शिकार बना लिया.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक घटना बुधवार को रणथंभौर नेशनल पार्क स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग की है, जहां पर कई श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे थे. इस मंदिर में अक्सर बाघ की साइटिंग हो जाती है, इसलिए सफारी करने आए पर्यटक भी इस मंदिर में पहुंचते हैं. रोज की तरह आज भी यहां अच्छी खासी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे. उसी दौरान एक टाइगर बच्चे को अपना शिकार बनाकर ले गया. बताया जा रहा है कि बच्चा भी अपने परिवार के साथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचा था.
मीडिया से बातचीत में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “हम दोपहर 3 बजे दर्शन करके लौट रहे थे. देखा कि एक बच्चा पैदल अपनी मम्मी के साथ जा रहा था. अचानक से एक टाइगर आया और बच्चे की गर्दन पकड़कर ले गया. इसके बाद लोग टाइगर के पीछे भागे, लेकिन कोई रोक नहीं पाया. यह घटना गणेश धाम में चढ़ाई से नीचे उतरते समय हुई.”
इस घटना के बाद वन विभाग ने त्रिनेत्र गणेश मंदिर का रास्ता तत्काल बंद कर दिया है. वन विभाग के अधिकारी और रेंजर्स मौके पर पहुंच गए हैं. आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. इस घटना से श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है. रिपोर्ट के मुताबिक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बाघ किस दिशा में गया और बच्चे की स्थिति क्या है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वन विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें- नासिक में दरगाह के पास 'अवैध' निर्माण गिराने पहुंची पुलिस की लोगों से झड़प, 21 पुलिसकर्मी घायल
इसके पहले बीती 15 अप्रैल को महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बाघ के हमले में एक 60 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान मारोती बोरकर के रूप में हुई. वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग महुआ के फूल इकट्ठा करने के लिए तलोधी बालापुर रेंज के वन क्षेत्र में गया था. तभी एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया. इससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल भेजा गया है.
वीडियो: जिम कॉर्बेट में हाथी को तीन दिन तक दौडाता रहा बाघ, इससे उसकी मौत हो गई