The Lallantop

बहू को 'चरित्रहीन' बता पीट-पीट कर बेहोश किया, सास ने जलाया, ससुर ने प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च डाली

पीड़िता के ससुराल वालों ने उसे कमरे में बंद कर पहले तो पीटा. फिर उसके ससुर ने प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया. इतना ही नहीं पीड़ित महिला की सास ने गरम प्लेट से उसके प्राइवेट पार्ट को जला दिया.

post-main-image
18 दिसंबर को करनवास पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. (फोटो- इंडिया टुडे)

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक महिला को कथित तौर पर ससुराल वालों ने ना सिर्फ कमरा बंद करके पीटा, बल्कि ‘चरित्रहीन’ होने का आरोप लगाते हुए उसके प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया. पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर उसके सास-ससुर और पति सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

आजतक से जुड़े पंकज शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक पूरा मामला राजगढ़ जिले के करनवास थाना क्षेत्र का है. थाना क्षेत्र में पड़ने वाले शाहपुरा गांव की एक महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक 13 दिसंबर की रात 10-11 के बीच पीड़िता के गांव का रोहित नाम का शख्स उसके घर में कथित तौर पर जबरदस्ती घुस आया. महिला का कहना है कि वो युवक उसके साथ ‘जबरदस्ती’ करने लगा. रिपोर्ट के अनुसार उसी दौरान महिला की जेठानी ने ये सब देख लिया. युवक मौके से फरार हो गया. लेकिन पीड़िता की जेठानी, सास-ससुर और पति ने उस पर ‘चरित्रहीन’ होने का आरोप लगा दिया.

आरोप है कि इसके बाद पीड़िता के ससुराल वालों ने उसे कमरे में बंद कर उसे पीटा. फिर ससुर ने महिला के प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया. वहीं पीड़िता की सास पर आरोप है कि उसने गरम प्लेट से उसके प्राइवेट पार्ट को जला दिया.

पुलिस के पास पहुंची पीड़िता ने बताया,

“ससुराल वालों ने मुझे लात-घूंसों और डंडे से पीटा. मुझे बेहोश कर दिया. दूसरे दिन सुबह फिर से मेरे साथ मारपीट की, और मुझे नग्न करते हुए ससुर ने मेरे प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया. सास ने लोहे के गर्म प्लेट से प्राइवेट पार्ट को कई जगहों पर जलाया और जांघ भी जलाई.”

पीड़ित महिला ने आगे बताया,

“मेरे चेहरे पर भी लात मारी, जिससे काले निशान बन गए. इतनी मार से मैं बेहोश हो गई, तो 14 दिसंबर की शाम को मेरे पति और ससुर बेहोशी की हालत में मोटरसाइकिल पर बैठाकर मेरे मायके ले आए. वो मुझे गुना जिले के रुठियाई पुलिस चौकी के पास पटक कर भाग खड़े हुए. जहां गांव के एक युवक ने मेरी हालत देखी तो मेरे परिवार को इस बारे में सूचित किया.”

पीड़ित महिला को जब होश आया तो उसने पूरे मामले के बारे में अपने पिता को बताया. इसके बाद उसके परिवार वालों ने धरनावदा थाने में शिकायत दर्ज कराई. महिला की शिकायत के आधार पर गुना जिले की धरनावदा पुलिस ने महिला के सास-ससुर, पति और जेठानी सहित एक अन्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 18 दिसंबर को करनवास पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 118(1), 74, 64, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस पांचों आरोपियों की तलाश कर रही है.

थाना प्रभारी करनवास रमेश जाट ने मामले को लेकर बताया,

“महिला के घर में एक शख्स घुस गया था, जिसने उसके साथ छेड़छाड़ की. बाद में शख्स भाग गया. इसके बाद ससुराल वालों ने महिला के साथ मारपीट की. और उसे उसके गांव छोड़कर आ गए.”

रमेश जाट ने बताया कि पुलिस ने मारपीट, बलात्कार और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाशी के लिए टीम गठित करके रवाना कर दी गई हैं. मामले में आगे की जांच जारी है.

वीडियो: हरियाणा के सोनीपत में हनीट्रैप का मामला, बेटी को रोक कर दिखाई अश्लील तस्वीरें