The Lallantop

चाकू से गोदकर पति को मार डाला... 10 महीने पहले हुई थी शादी, घरवालों से मिलने भी नहीं देती थी!

Rajasthan News: कोटा में पारिवारिक झगड़े में पत्नी ने अपने पति को चाकू मार दिया. इलाज के दौरान पति की मौत हो गई. परिजनों ने पत्नी और उसकी मां के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.

post-main-image
मृतक के भाई शानू ने बताया कि पत्नी ने अपने पति शाहरुख को चाकू मार दिया. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

राजस्थान के कोटा में पारिवारिक झगड़े में पत्नी ने अपने पति पर चाकू से (Wife Attacked Husband With Knife) हमला कर दिया. आरोप है कि पत्नी ने पति के पेट में चाकू से कई वार किए. परिजन घायल युवक को MBS हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक की 10 महीने पहले ही शादी हुई थी. युवक के परिजनों ने आरोपी महिला और उसके मायके वालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

पत्नी ने पेट पर चाकू से हमला किया

आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, घटना कोटा शहर के विज्ञान नगर इलाके की है. मृतक के भाई शानू ने बताया कि उसके भाई शाहरुख अपनी शादी के बाद से ससुराल में रहने लगे थे. बीती 8 नवंबर की शाम करीब 7 बजे शाहरुख घर आया. उसका चेहरा लटका हुआ था. शानू ने बताया कि शाहरुख ने कहा कि दोपहर 4 बजे उसकी पत्नी नाजमीन और सास ने मिलकर उसके पेट पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे पेट में गंभीर घाव हो गया.

शानू ने आगे बताया कि ससुराल वालों ने शाहरुख को हॉस्पिटल ले जाने के बजाय पेट में पट्टी बांध दी. घर आने के बाद शाहरुख के परिजनों ने तुरंत उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जिसके बाद से शाहरुख का इलाज चल रहा था. इस दौरान डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन भी किया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. गुरुवार, 14 नवंबर की देर रात शाहरुख की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- बुलडोजर का खानदान बहुत बड़ा है, JCB जैसे और भी रिश्तेदारों को जान लीजिए

पुलिस ने क्या बताया?

कोटा शहर के विज्ञान नगर थाने के CO पुष्पेंद्र ने बताया कि 30 साल का शाहरुख विज्ञान नगर के छत्रपुरा तालाब इलाके का रहने वाला था. वह लोडिंग ऑटो चलाता था. पारिवारिक झगड़े में पत्नी नाजमीन ने चाकू से हमला किया था. पिछले एक सप्ताह से हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा था.

CO पुष्पेंद्र ने आगे कहा कि पति-पत्नी में कई दिनों से झगड़ा चल रहा था. पति के अपने घरवालों से मिलने के चलते पत्नी नाराज रहती थी. वहीं, शाहरुख के घर वालों ने पत्नी और सास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आगे कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. 

वीडियो: मां के इलाज से खफा बेटे ने डॉक्टर पर किया चाकू से वार