राजस्थान के सवाई माधोपुर में डकैती के दौरान महिला की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, अज्ञात आरोपियों ने 50 साल की उर्मिला देवी के दोनों पैर काट दिए, साथ ही उनका गला रेतकर हत्या कर दी. हमलावरों ने उनके पैरों में पहने 1.5 किलो चांदी की हसली भी लूट ली. इस घटना से गुस्साए लोगों ने इलाके में रोड जाम कर दिया है. पुलिस ने हत्या की जांच के लिए विशेष टीमें बनाई हैं.
डेढ़ किलो की चांदी की हसली के लिए बदमाशों ने महिला के पैर काट दिए, गला रेतकर हत्या की
बामनवास थाना के SHO राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि परिवार को खेत में उर्मिला का शव मिला. उनके गले में गहरे घाव और दोनों पैर कटे हुए दिखे. साथ ही उनके पैर की हसली भी गायब मिली. जिसका वजन 1.5 किलो बताया जा रहा है.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, घटना बामनवास थाना इलाके के जाहिरा गांव की है. 20 अप्रैल की सुबह उर्मिला घर से लकड़ी लेने गई थीं. लेकिन दोपहर तक घर वापस नहीं लौटीं. इसके बाद परिवार वालों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया.
बामनवास थाना के SHO राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि परिवार को खेत में उर्मिला का शव मिला. उनके गले में गहरे घाव और दोनों पैर कटे हुए दिखे. साथ ही उनके पैर की हसली भी गायब मिली ली. जिसका वजन 1.5 किलो बताया जा रहा है. उर्मिला के परिजनों को कुछ दूरी पर स्थित एक तालाब में उनके कटे हुए पैर का हिस्सा मिला. जिसके बाद बेरहमी से की गई हत्या से नाराज गांव वालों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन शुरु कर दिए.
इसे भी पढ़ें - मेले में आए युवकों को सिगरेट से जलाया, पेशाब पिलाया, बाद में पता चला 'दुश्मन' कोई और है
बामनवास-गढ़मोरा रोड पर लोगों ने उर्मिला के शव के साथ प्रदर्शन करते हुए रोड जाम कर दी. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रशासन से उर्मिला के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की. इसके अलावा 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी और मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम की मांग भी रखी.
लोगों ने मांग न पूरी होने तक शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस के सीनियर ऑफिसर ने लोगों से बातचीत कर स्थिति को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. SHO राकेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें बना दी गई हैं.
वीडियो: वायुसेना के अफसर से मारपीट, विंग कमांडर ने वीडियो में क्या बताया?