राजस्थान के नीम का थाना जिले में एक मंदिर में कुछ श्रद्धालु दर्शन के लिए गए थे. उनके पास पैसों और गहनों से भरा एक बैग भी था, जो मंदिर से चोरी हो गया. परिवारवालों ने इधर-उधर बैग को खोजा. जब बैग नहीं मिला तो पुलिस चौकी शिकायत दर्ज कराने पहुंच गए. इसके बाद पुलिस ने मंदिर परिसर में मौजूद सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि बैग किसी इंसान ने नहीं, बल्कि एक कुत्ते ने उठाया था.
बैग में लाखों के गहने लेकर मंदिर पहुंचा था परिवार, कुत्ता लेकर भाग गया, वीडियो भी सामने आया
राजस्थान के नीम का थाना जिले की घटना. जहां ओमप्रकाश सैनी नाम के एक श्रद्धालु अपने परिवार के साथ सती माता के मंदिर में दर्शन करने आए थे. दर्शन करने से पहले उन्होंने बैग मंदिर में एक जगह रख दिया था. जब वे दर्शन करके वापस लौटे तो बैग वहां से गायब था.
इंडिया टुडे से जुड़े सुशील जोशी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला नरसिंहपुरी स्थित मंदिर का है. जहां ओमप्रकाश सैनी नाम के एक श्रद्धालु अपने परिवार के साथ सती माता के मंदिर में दर्शन करने आए थे. दर्शन करने से पहले उन्होंने बैग मंदिर में एक जगह रख दिया था. जब वे दर्शन करके वापस लौटे तो बैग वहां से गायब था. ओम प्रकाश और उनके परिवार को लगा कि उनका बैग चोरी हो गया है. जिसके बाद वह शिकायत के लिए पुलिस स्टेशन पहुंच गए.
पुलिस को श्रद्धालुओं ने सारे घटनाक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह दर्शन के लिए मंदिर गए थे. वापस आए तो उनके 5 लाख के गहने और 6100 रुपये से भरा बैग गायब था. इसके बाद गुहाला पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल राजेश कुमार और संजय सिंह मामले की जांच करने के लिए मंदिर पहुंचे. उन्होंने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी को चेक किया तो पता चला कि बैग किसी व्यक्ति ने नहीं बल्कि एक कुत्ते ने उठा लिया था.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क पर कुत्ता बैग को लेकर इधर-उधर घूम रहा है. जिसके बाद वह बैग को खींचकर आगे लेकर चला जाता है.
सीसीटीवी फुटेज से जब पुलिस को पता चला कि बैग उठाने वाला एक कुत्ता है तो वह उसे ढूंढने में लग गए. जैसे तैसे करके पुलिस ने कुत्ते को खोजकर कीमती बैग अपने कब्जे में लिया और श्रद्धालुओं को वापस लौटा दिया.
वीडियो: महिला कांस्टेबल से टिकट मांगा, हरियाणा-राजस्थान में मचा बवाल