The Lallantop

CM भजनलाल के काफिले को कार वाले ने मारी टक्कर, ASI की मौत, पुलिसकर्मियों समेत 8 लोग घायल

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma के काफिले की दो गाड़ियों का एक्सीडेंट हो गया. गलत साइड से आने वाली अर्टिगा ने काफिले की गाड़ियों को जोर की टक्कर मार दी. इस घटना में कुल 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

post-main-image
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक (तस्वीर : इंडिया टुडे)

राजस्थान के जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले से एक कार टकरा गई. ये कार उल्टी साइड (Wrong-Side) से आ रही थी. इस घटना में काफिले में शामिल नौ लोग घायल हो गए हैं. इनमें आठ पुलिसकर्मी और कार चालक शामिल हैं. मामले में ताजा अपडेट यह है कि एक ASI सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई है. घटना के वक्त सीएम भजनलाल शर्मा भी काफिले के साथ थे.

बुधवार, 11 दिसंबर के दिन मुख्यमंत्री का काफिला जयपुर के एक व्यस्त मार्ग से गुजर रहा था. इंडिया टुडे से जुड़े शरत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान मुख्यमंत्री ने ट्रैफिक रोकने से इनकार कर दिया था. उन्होंने तो लोगों के प्रति संवेदनशीलता दिखाई, लेकिन लोगों ने गाड़ियां दौड़ा दीं. जगतपुरा के अक्षयपात्र चौराहे पर एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार के ड्राइवर ने रॉन्ग साइड से आकर काफिले की दो गाड़ियों को जोर की टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में काफिले में शामिल पुलिसकर्मी और कार चालकों के अलावा टक्कर मारने वाला पवन भी जख्मी हो गया.

घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घायलों को अपनी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया. पांच पुलिसकर्मियों को जीवन रेखा अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. बाद में दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया. एक को सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की जा रही है. दो अन्य घायलों को सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं बाकी के 4 घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब इनमें से ASI सुरेंद्र सिंह की मौत की खबर आई है. 

कौन था ड्राइवर?

रिपोर्ट के अनुसार रॉन्ग साइड से आने वाले ड्राइवर का नाम पवन कुमार है. वो गल्फ में ड्राइविंग का काम करता है.

driver
रॉग साइड से आने वाला ड्राइवर पवन कुमार (तस्वीर : इंडिया टुडे)

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने घटना पर अपडेट देते हुए बताया कि- 4 पुलिसकर्मियों की हालत ठीक है. एक की हालत गंभीर है. एसएमएस हॉस्पिटल से सीनियर डॉक्टर्स को बुलाया गया है. हर दो घंटे में मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा.

हादसे के बाद पुलिस ने कार मालिक को बुलाया. उसने बताया कि पवन आज छुट्टी पर था, पता नहीं कैसे गाड़ी लेकर पहुंच गया. इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने अपना अगला कार्यक्रम रद्द कर दिया है. 

(इस खबर को अपडेट किया गया है)

वीडियो: 'टाइगर' जयराम महतो का विधासभा में पहला भाषण, छात्रों और मजदूरों का मुद्दा उठाया