The Lallantop

राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को बताया 'फेवरेट एक्टर', विपक्ष ने घेर लिया

सीएम भजनलाल शर्मा 9 मार्च को IIFA अवॉर्ड्स सेरेमनी के लिए जयपुर पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया वालों ने उनसे पूछा कि उनका फेवरेट एक्टर कौन है? इस सवाल का सीएम ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया और कहा, “नरेंद्र मोदी जी.”

post-main-image
9 मार्च को आयोजित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स सेरेमनी के लिए सीएम भजन लाल शर्मा जयपुर पहुंचे थे. (फोटो- FB)

राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने 9 मार्च को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स सेरेमनी के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को अपना 'फेवरेट एक्टर' बताया. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसके बाद विपक्षी नेताओं ने उन्हें और पीएम दोनों को घेर लिया है.

सीएम भजनलाल शर्मा 9 मार्च को IIFA अवॉर्ड्स सेरेमनी के लिए जयपुर पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया वालों ने उनसे पूछा कि उनका फेवरेट एक्टर कौन है? इस सवाल का सीएम ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया और कहा,

“नरेंद्र मोदी जी.”

सोशल मीडिया पर सीएम भजनलाल शर्मा का ये बयान वायरल हो गया. विपक्षी पार्टियों ने बयान पर प्रतिक्रिया दी. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने X पर कहा,

"हम ये बात बहुत पहले से कहते आ रहे हैं... कि मोदी जी नेता नहीं बल्कि अभिनेता हैं. देर से ही सही, भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री भी कहने लगे हैं कि मोदी जी जननेता नहीं बल्कि अभिनेता हैं. वो कैमरा स्किल, टेलीप्रॉम्प्टर, वेशभूषा और लच्छेदार भाषणों में माहिर हैं."

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सीएम शर्मा को टैग करते हुए कहा,

"आप सही कह रहे हैं भजन लाल जी, पीएम मोदी अच्छे एक्टर हैं. लेकिन क्या आपको नहीं लगता कि कभी-कभी वो बहुत ज्यादा ओवर एक्टिंग करने लगे हैं?"

आम आदमी पार्टी ने भी अपने X हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा,

“भाजपा के मुख्यमंत्री और नेता खुद मानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा अभिनेता इस देश में कभी नहीं हुआ और न ही कभी होगा.”

इस पूरे मामले पर भाजपा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. पार्टी प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने दावा किया कि मुख्यमंत्री से पूछा गया सवाल उनके ‘पसंदीदा हीरो’ के बारे में था. भारद्वाज ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेसी एक परिवार के चरणों में घुटने टेककर, झूठ और धोखे की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए, वीडियो एडिट करके फर्जी स्क्रिप्ट लिखने का असफल प्रयास कर रहे हैं.

वीडियो: PM मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैंडल करने वाली महिलाओं के बारे में जान लीजिए