The Lallantop

होमटाउन जाने के लिए मांगी छुट्टी; कश्मीर की वादियों का लुत्फ ले रहे थे कलेक्टर, CS ने लगाई फटकार

ऑनलाइन मीटिंग के दौरान कलेक्टर नीलाभ सक्सेना गर्म कपड़े पहने हुए दिखे. गर्मियों के दिनों में गर्म कपड़े देखकर उन्हें कुछ असामान्य लगा. इसके बाद चीफ सेक्रेटरी सुधांश पंत ने उनकी लोकेशन पूछी. नीलाभ ने बताया कि वह जम्मू-कश्मीर में है. इस पर चीफ सेक्रेटरी पंत भड़क गए.

post-main-image
राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी सुधांश पंत (लेफ्ट) और करौली के कलेक्टर नीलाभ सक्सेना (राइट). (फोटो- X/LinkedIn)
author-image
शरत कुमार

कहीं का बोलकर कहीं और जाने पर चीफ सेक्रेटरी ने IAS को कड़ी फटकार लगाई है. मामला राजस्थान का है. यहां करौली के कलेक्टर ने होमटाउन जाने के लिए छुट्टी मांगी थी. छुट्टी अप्रूव हुई. लेकिन वह होमटाउन जाने की जगह कश्मीर की वादियों का लुत्फ ले रहे थे. मीटिंग में जब चीफ सेक्रेटरी ने उनकी लोकेशन पूछी तो उन्होंने बताया कि वह जम्मू-कश्मीर में हैं. इसके बाद मुख्य सचिव ने कलेक्टर की क्लास लगा दी.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी सुधांश पंत ने गर्मी में बिजली और पानी की दिक्कत को लेकर करौली और सवाई माधोपुर के कलेक्टरों की ऑनलाइन बैठक बुलाई थी. ऑनलाइन मीटिंग के दौरान कलेक्टर नीलाभ सक्सेना गर्म कपड़े पहने हुए दिखे. गर्मियों के दिनों में गर्म कपड़े देखकर उन्हें कुछ असामान्य लगा. इसके बाद चीफ सेक्रेटरी ने उनकी लोकेशन पूछी. 

यह भी पढ़ेंः योगी सरकार ने यूपी के सीनियर IAS अधिकारी को सस्पेंड कर दिया, कमीशनखोरी का आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक, नीलाभ ने बताया कि वह जम्मू-कश्मीर में है. इस पर चीफ सेक्रेटरी पंत भड़क गए. उन्होंने बीच मीटिंग में ही कलेक्टर को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने कहा,

आपने ज़रूरी काम के लिए होम टाउन जाने के लिए छुट्टी ली थी. अगर आपने कश्मीर जाने की जानकारी पहले दी होती तो आपकी छुट्टी कैंसिल की जा सकती थी.

पंत ने कलेक्टर नीलाभ के रवैये पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा, “जब करौली जिले के लोग गर्मी में बिजली और पानी की समस्याओं से जूझ रहे हैं तब आप ठंडी वादियों में छुट्टियां मना रहे हैं. यह गैर-ज़िम्मेदाराना बर्ताव है. यह आपकी प्रशासनिक संवेदनशीलता पर सवाल खड़े करता है.”

यह भी पढ़ेंः महिला IAS की पोस्ट पर 'इमोजी' बनाया, जमानत के लिए जाना पड़ा घर से 200 किमी दूर

फटकार के बाद कलेक्टर नीलाभ को जवाब देते नहीं बना. कहा जा रहा है कि उन पर कार्रवाई भी हो सकती है.

वीडियो: Madhya Pradesh के गुना में Hanuman Jayanti के जुलूस में हिंसा, पत्थरबाजी और 9 गिरफ्तार