‘इंडिया इज नॉट फॉर बिगिनर्स’, अमूमन भारतीय परिवेश में घटने वाले जोखिम भरे कामों/जुगाड़ों के लिए इस टर्म का उपयोग किया जाता. इसी कड़ी में एक वीडियो राजस्थान के हॉस्पिटल से सामने आया है. जहां हॉस्पिटल कॉरिडोर मेें एक शख्स अपनी ओला स्कूटी भगाते हुए दिख रहा है. अब शख्स अपने दोस्त या परिवार का हाल लेने गया था. खाना पहुंचाने गया था. रील बनाने गया था. ये सारी बीतें अभी जांच का विषय हैं. फिलहाल के लिए इसे जांच पर ही छोड़ देते हैं और आपको पूरा वाकया बताते हैं.
स्कूटी लेकर सीधे सरकारी अस्पताल के वार्ड में मारी एंट्री, किस कारण पता नहीं, मगर रील वायरल है
वीडियो राजस्थान के बाड़मेर जिले के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज का है. 14 सेकंड के वीडियो में किसी का चेहरा तो नहीं दिख रहा, बस ड्राइविंग स्किल का नमूना सबके सामने है. एक और स्किल है इस ‘ख़तरों का खिलाड़ी’ के पास. ड्राइविंग करते हुए कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड कर लेना.

इंडिया टुडे से जुड़े दिनेश बोहरा की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो राजस्थान के बाड़मेर जिले के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज का है. 14 सेकंड के वीडियो में किसी का चेहरा तो नहीं दिख रहा, बस ड्राइविंग स्किल का नमूना सबके सामने है. एक और स्किल है इस ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ के पास. ड्राइविंग करते हुए कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड कर लेना. जो आउटपुट दुनिया जहां के सामने है, उसमें स्कूटी का स्पीडोमीटर दिख रहा है. बैकग्राउंड म्यूजिक भी है. पंजाबी गाना है- “Murder Real Boss ”
इसे भी पढ़ें - बेटे का पैर टूटा, अस्पताल में व्हीलचेयर नहीं थी, तीसरी मंजिल पर स्कूटर चढ़ा ले गए पिता
शख्स ने एक-दो बातों का खास ख्याल रखा है. एक तो स्कूटी आहिस्ते चलाई. क्योंकि वो अस्पताल में स्कूटी चलाने आया था, भर्ती होने नहीं. दूसरा हॉर्न नहीं बजाया. शायद उसने अस्पताल के बाहर नो हॉर्न ज़ोन वाला बोर्ड देख लिया होगा. वीडियो देख यह भी प्रतीत होता है कि किसी को असुविधा भी नहीं हुई. लोग भी अपने काम में बिजी नजर आ रहे हैं जैसे ये रोज की बात हो.
आगे जाने से पहले आप वीडियो देखिए.
वीडियो वायरल हुआ तो मामला भी गंभीर हो गया. हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट डॉ. बीएल मंसूरिया से सवाल जवाब हुए. तो उन्होंने बताया कि अमूमन विकलांग लोग कभी-कभार स्कूटी लेकर अस्पताल आ जाते हैं. पर किरकिरी हो गई थी. उन्होंने फिर सफाई दी कि रात को अस्पताल का गेट बंद हो जाता है. वीडियो अंधेरा होने बाद का है. पुराने वार्ड का. जहां गैलरी में एक गार्ड तैनात रहता है जो ड्यूटी के बाद चला जाता है.
जरूरी बात यह है कि अस्पताल प्रशासन अपनी तरफ से मामले की जांच करवा रहा है. साथ ही पुलिस को शिकायत भी कर दी गई है. अब आप सोचेंगे कि किसके खिलाफ. तो वो सज्जन हैं प्रकाश सैनी. जिन्होंने 16 मार्च को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को अपलोड किया था.
वीडियो: देरी से पहुंची नेहा कक्कड़, लोगों ने ये कह दिया, वीडियो वायरल