राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और एक महिला SHO के बीच बहस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. प्रदेश में इन दिनों SI परीक्षा को रद्द करने के लिए छात्र प्रोटेस्ट कर रहे हैं. ऐसे में SHO कविता शर्मा प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों को आधी रात डिटेन करने पहुंचीं. जब इसकी जानकारी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को मिली, तो वह घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा SHO पर भड़क गए.
"तू इसे थाने क्यों लाई?" मंत्री की महिला SHO से तू-तड़ाक, उधर से भी जवाब आया
Rajasthan News: राजस्थान में इन दिनों SI परीक्षा को रद्द करने के लिए छात्र प्रोटेस्ट कर रहे हैं. ऐसे में SHO कविता शर्मा प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों को आधी रात डिटेन करने पहुंचीं थीं. इस दौरान मंत्री किरोड़ी लाल मीणा SHO पर भड़क गए. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 3 दिसंबर की रात की है. वीडियो में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा कहते दिख रहे हैं, “तूने इसको थाने क्यों लाई? वो मेरा आदमी हैं.” इस पर SHO कविता शर्मा कहती हैं, “आप ठीक से बात कीजिए. मैं ड्यूटी कर रही हूं.”
बताया गया है कि SHO कविता शर्मा जिस महिला को हॉस्टल से लेकर जा रही थीं, वह छात्र नेता विकास बिधूड़ी की पत्नी हैं. विकास 11 नवंबर को परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए थे. उस दौरान उनके साथ मंत्री किरोड़ी लाल भी मौजूद थे.
SHO से बहस का वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार, 4 दिसंबर को किरोड़ी लाल मीणा गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के पास पहुंचे. यहां उन्होंने SHO कविता शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया कि इंटेलिजेंस के अधिकारी उनके बारे में सीएम भजनलाल शर्मा को गलत रिपोर्ट दे रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा, “SHO रात 2 बजे किसी को कमरे में ताला लगा रही हैं. और लड़कियों को सोते हुए उठाकर थाने में बंद कर रही हैं… SHO पर पहले से चार्जशीट हो चुकी है और वह विवादित रही हैं.” उन्होंने आगे दावा किया कि कविता शर्मा स्पोर्ट्स कोटे के तहत ‘फर्जी तरीके से’ SHO बनी हैं.
ये भी पढ़ें- 68 साल की उम्र में जेल हुई, अब 104वें जन्मदिन से पहले जमानत मिली है
दरअसल, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर अटकलें हैं कि कुछ दिनों से वो भजनलाल सरकार से नाराज चल रहे हैं. उन्होंने 5 दिसंबर को SI परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन का एलान किया था. ऐसे में जब पुलिस आंदोलन के आयोजक छात्र-छात्राओं को पकड़ने पहुंची, तो मंत्री भी घटनास्थल पर पहुंच गए. इस दौरान दोनों में जमकर बहस हुई. बाद में मंत्री सभी छात्रों को छुड़ाकर वापस लेकर आए.
वीडियो: महिला कांस्टेबल से टिकट मांगा, हरियाणा-राजस्थान में मचा बवाल