The Lallantop

स्कूटी पर ले जा रहा था 'प्याज बम', गड्ढा आया और हुआ तेज धमाका, शख्स की मौके पर ही मौत

Andhra Pradesh: रास्ते में एक गड्ढे के कारण स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद ‘प्याज बम’ गिर गए और फिर अचानक विस्फोट हो गया. घटना का वीडियो वायरल है.

post-main-image
घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
author-image
अब्दुल बशीर

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के एलुरु जिले में ‘प्याज बम’ (Pyaj Bomb Blast) की बोरी में विस्फोट हो गया. इस घटना में 1 युवक की मौत हो गई है और 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. घटना ईस्ट स्ट्रीट के गंगम्मा मंदिर के पास हुई है. ‘प्याज बम’ एक तरह का पटाखा होता है. ये गोल या बल्ब के आकार का होता है और प्याज की तरह दिखता है. इसे जलाने पर तेज धमाका होता है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 31 अक्टूबर की है. पुलिस ने बताया है कि मृतक की पहचान सुधाकर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सुधाकर एक्टिवा से ‘प्याज बम’ से भरी बोरी लेकर जा रहे थे. रास्ते में एक गड्ढे के कारण एक्टिवा का संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद ‘प्याज बम’ गिर गए और फिर अचानक विस्फोट गया. स्कूटर पर पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. 

ये भी पढ़ें: पुलिस ने एयरलाइन्स को फ़र्ज़ी बम की धमकी देने वाले को 'खोज लिया', आतंकवाद पर किताब लिखी थी!

घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि जब धमाका हुआ तो वहां आसपास कई लोग सड़क किनारे खड़े थे. धमाके के बाद सभी इधर-उधर भागने लगे. दीवारों के कुछ हिस्से टूटकर बिखर गए. फिर वीडियो में दिखता है कि एक व्यक्ति अपने सिर पर हाथ रखकर घटनास्थल से दूर हटता है.

इस घटना में घायल लोगों के नाम इस प्रकार हैं- के श्रीनिवास राव, तबेल साई, सुवारा शशि, एसके खादर, सुरेश और सतीश. एलुरु के DSP श्रवण कुमार, वन टाउन CI सत्यनारायण और SI मदीन बाशा मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने घायलों को एलुरु के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. विस्फोट के बाद तेज आवाज हुई और धुएं का गुबार फैल गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. 

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में धमाका सुनने के लिए रेलवे ट्रैक पर रख दिया फॉग डेटोनेटर, आरोपी गिरफ्तार

प्याज बम ब्रिटेन समेत कुछ देशों में सार्वजनिक रुप से उपलब्ध नहीं होते. इसे व्यावसायिक प्रदर्शन तक ही सीमित रखा जाता है. इस पटाखे की तुलना इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से की जाती है.

वीडियो: पटाखा फोड़ने वाले आतिशबाजी का इतिहास जानते हैं?