पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव (PUSU Election Results) के नतीजे आ गए हैं. 107 सालों में पहली बार अध्यक्ष पद के लिए किसी लड़की का चुनाव हुआ है. प्रेसिडेंट पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी की जीत हुई. इतना ही नहीं, इस बार पांच प्रमुख पदों में से तीन पर लड़कियों की जीत हुई है.
पटना यूनिवर्सिटी में 107 साल बाद छात्रा बनी अध्यक्ष, चुनाव जीतने वाली मैथिली मृणालिनी कौन हैं?
PUSU Election: पटना यूनिवर्सिटी चुनाव में इस बार लड़कियों ने जीत का डंका बजाया है, 100 साल से ज्यादा का इतिहास इस बार बदल दिया है. Maithil Mrinalini अध्यक्ष बनी हैं. इस बार पांच प्रमुख पदों में से तीन पर लड़कियों की जीत हुई है.

मैथिली, इस चुनाव में पटना वूमेंस कॉलेज से अध्यक्ष पद की इकलौती उम्मीदवार थीं. छात्र राजनीति के साथ-साथ वो ताइक्वांडो खिलाड़ी भी हैं. इसके लिए उन्हें राज्यपाल से सम्मान भी मिल चुका है. अध्यक्ष पद पर जीत के बाद मैथिली मृणालिनी ने कहा कि वो जल्द से जल्द अपना काम शुरू करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वो सबसे पहले बेसिक चीजों पर काम करेंगी. इसके लिए वो जल्द ही पुलिस और प्रशासन से मुलाकात करेंगी. मैथिली ने कहा कि शुरुआत अच्छी हुई है, तो अंत भी अच्छा ही होगा.
महासचिव पद के लिए सलोनी राज की जीत हुई. सलोनी को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत मिली. चुनाव के पहले, उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. उन्होंने कहा था कि उन्हें गोली मारने की कोशिश की गई थी.
कोषाध्यक्ष पद पर सौम्या श्रीवास्तव को जीत मिली. वो नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) से हैं. उपाध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार धीरज और संयुक्त सचिव पद पर NSUI के रोहन कुमार को जीत मिली.
ये भी पढ़ें: पटना में वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में उतरे लालू-तेजस्वी, बोले- सत्ता रहे या जाए...
अध्यक्ष | ABVP | मैथिली मृणालिनी |
उपाध्यक्ष | निर्दलीय | धीरज |
महासचिव | निर्दलीय | सलोनी राज |
कोषाध्यक्ष | NSUI | सौम्या श्रीवास्तव |
संयुक्त सचिव | NSUI | रोहन कुमार |
आधे छात्रों की भी चुनाव में दिलचस्पी नहीं!
छात्र संघ चुनाव को लेकर कई दिनों से विश्वविद्यालय परिसर में खूब प्रचार हो रहा था. इस दौरान मारपीट की भी खबरें आईं. 29 मार्च को वोटिंग के दिन परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इसके बावजूद केवल 45.21 प्रतिशत छात्रों ने ही वोट दिया. सबसे ज्यादा मतदान पटना लॉ कॉलेज में और सबसे कम मतदान कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट में हुआ. लॉ कॉलेज में 63.40 प्रतिशत और कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट में 17.69 प्रतिशत का वोटर टर्नआउट रहा.
वीडियो: पटना यूनिवर्सिटी: 'यहां का सेशन इतना अच्छा है कि ढाई साल में ही ग्रेजुएशन हो जाता है'