The Lallantop

AAP ने केजरीवाल को दिखाया 'पुष्पा' के लुक में, कहा- 'झुकेगा नहीं', BJP भी कम नहीं, दिया ये जवाब

Pushpa 2 बॉक्स ऑफिस पर अभी भी छाई हुई है. राजनीति भी इससे अछूती नहीं रही है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का पुष्पा लुक में एक पोस्टर वायरल हो रहा है. इसके बाद बीजेपी ने भी ऐसा ही एक पोस्टर जारी किया है. जानिए इस पोस्टर वॉर की पूरी कहानी.

post-main-image
अरविंद केजरीवाल को पुष्पा पोस्टर वायरल

'पुष्पा 2: द रूल' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के दो हफ्ते बाद भी गदर काट रही है. फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लंबी कतार लगी हुई है. सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म का बज फैंस के बीच अभी भी बरकरार है. अब दिल्ली की राजनीति में भी 'पुष्पा' की एंट्री हो गई है. AAP के पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पुष्पा के अवतार में दिखाया गया है. पोस्टर पर लिखा है- "केजरीवाल झुकेगा नहीं"

केजरीवाल बने 'पुष्पा'

2025 में दिल्ली विधानसभा चुनाव होने वाले है. बीजेपी और आप दोनों ही पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए नई-नई ट्रिक अपना रही हैं. दोनों ही जमीनी स्तर से लेकर सोशल मीडिया तक सभी तरीके से लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रही हैं. आम आदमी पार्टी ने X पर ‘पुष्पा’ अंदाज में युवा मतदाताओं को आकर्षित करने का तरीका निकाला है.

AAP के ट्विटर हैंडल से केजरीवाल के 'पुष्पा' लुक में इससे जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया गया है. पोस्टर में केजरीवाल शर्ट और पैंट पहने हुए हैं. उनके हाथ में बंदूक की जगह झाड़ू है. उन्होंने गले में लॉकेट पहना है. हाथ में कड़े और अंगूठियों से उन्होंने अपना ‘पुष्पा’ लुक पूरा कंप्लीट किया है. पोस्टर में केजरीवाल के पीछे उनकी लाई हुई नीतियों को देख सकते हैं. इसमें मोहल्ला क्लिनिक, फ्री बस यात्रा के तहत हाथ में टिकट थामे मुस्कुराती महिलाएं, स्कूल और पानी की पाइपलाइन देखी जा सकती है. पोस्टर पर लिखा है, “केजरीवाल झुकेगा नहीं. चौथा कार्यकाल जल्द आ रहा है” 

बीजेपी ने भी ‘पुष्पा’ अंदाज में दिया जवाब

केजरीवाल के पोस्टर के बाद दिल्ली बीजेपी के ट्विटर हैंडल ने भी पुष्पा इंस्पायर पोस्टर साझा किया. इसमें दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को लकड़ी की कुर्सी पर बैठे हुए देखा जा सकता है. उन्होंने धोती और शर्ट पहनी है. पोस्टर पर लिखा है,

“भ्रष्टाचारियों को खत्म करेंगे. रप्पा-रप्पा.”

AAP-BJP पार्टी के बीच 'पोस्टर वॉर'

दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में दोनों पार्टियां अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर खुद की नीतियों का गुणगान और एक-दूसरे पर पलटवार फिल्मों की मदद से कर रही हैं. कुछ समय पहले बीजेपी ने एक पोस्टर शेयर किया था. जिसमें 2006 में रिलीज हुई क्लासिक फिल्म 'फिर हेरा फेरी' में अक्षय कुमार की जगह अरविंद केजरीवाल को दिखाया था. पोस्टर पर लिखा था-"दिल्ली का कचरा सेठ"

वीडियो: अरविंद केजरीवाल की सीट पर भी कांग्रेस ने उतारा उम्मीदवार, गठबंधन नहीं हो सका