हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है. ये वही संध्या थिएटर है जहां 4 दिसंबर को एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का प्रीमियर हुआ था. और फिर वहां भगदड़ मची थी. इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. उसी महिला का 9 साल का बेटा बुरी तरह से घायल होकर कोमा में चला गया था. आज तक में छपी ख़बर के मुताबिक़ रविवार, 22 दिसंबर को जारी किए गए सीसीटीवी फुटेज में पुलिस अल्लू अर्जुन को थिएटर से बाहर ले जाती हुई दिख रही है.
अल्लू अर्जुन के दावों पर पुलिस ने जारी किया संध्या थिएटर का CCTV फुटेज, उस रोज क्या हुआ था?
भगदड़ वाले दिन का संध्या थिएटर का सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया है. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस अल्लू अर्जुन को थिएटर से बाहर ले जाती हुई दिख रही है. और क्या बताया है पुलिस ने?
असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस रमेश ने मीडिया को ये जानकारी दी कि जब अल्लू अर्जुन थिएटर में फिल्म देख रहे थे. तभी उन्हें बताया गया था कि बाहर भगदड़ मच गई है. एसीपी रमेश ने बताया,
“अल्लू अर्जुन के मैनेजर संतोष को सबसे पहले महिला की मौत के बारे में बताया गया था, जब वे थिएटर में थे. हमने उन्हें यह भी बताया कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है और एक लड़का अस्पताल में भर्ती है. लेकिन संतोष और एक अन्य व्यक्ति ने हमें अभिनेता से मिलने नहीं दिया."
इससे पहले तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी (CM A Revanth Reddy) ने 21 दिसंबर, शनिवार को विधानसभा में अभिनेता अल्लू अर्जुन की कड़ी आलोचना की थी. ए रेवंत रेड्डी ने कहा था कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने पुलिस के निर्देशों की अनदेखी की थी. और थिएटर से बाहर निकलने से इनकार कर दिया था. जबकि उन्हें बताया गया था कि थिएटर के बाहर एक महिला की मौत हो गई है.
रेवंत रेड्डी ने आगे कहा,
“पहले तो थिएटर मैनेजमेंट के लोगों ने ACP को अर्जुन के पास जाने नहीं दिया. उन्होंने पुलिस वालों को काफ़ी देर रोककर रखा. उस समय अभिनेता थिएटर के अंदर थे. और उनके हजारों फैन थिएटर के बाहर उनका इंतजार कर कर रहे थे. पुलिस DCP के कई बार कहने के बाद भी अल्लू अर्जुन ने थिएटर छोड़ने से इनकार कर दिया. वो कह रहे थे मुझे पूरी फिल्म देखनी है. तब DCP ने उनसे कहा कि अगर वो पुलिस की बात नहीं मानेंगे तो पुलिस को उन्हें थाने ले जाना पड़ेगा. इसके बाद भी चुपचाप चले जाने के बजाय अल्लू अर्जुन अपनी गाड़ी के सनरूफ से हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन करते रहे. उन्हें देखकर लग ही नहीं रहा था कि उनपर इस बात का कोई असर है कि उनके वहां आने के चलते कितना बड़ा हादसा हो गया है.”
हालांकि, मुख़्यमंत्री के इन आरोपों का अल्लू अर्जुन ने खंडन किया था. अल्लू अर्जुन का कहना था कि पुलिस उनके लिए रास्ता बना रही थी और वह उसके निर्देशों के तहत ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे. उन्होंने बिना किसी का जिक्र किए उन आरोपों का भी खंडन किया कि उन्होंने भीड़ की ओर हाथ हिलाते हुए रोड शो किया था. महिला की मौत को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक दुःखद घटना है और इसका दोष किसी को नहीं दिया जा सकता.
यह भी पढ़ें - अल्लू अर्जुन को तेलंगाना के CM ने जमकर सुनाया, भगदड़ मचने की पूरी कहानी तो अब पता चली
अल्लू अर्जुन ने ये भी बताया, "अगर अनुमति नहीं होती, तो उन्होंने हमें वापस लौटने के लिए कहा होता और मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं. मैंने उसका पालन किया होता. इस तरह की कोई भी जानकारी मुझे नहीं दी गई. मैं उनके निर्देश का पालन कर रहा था और वो कोई रोड शो नहीं था.’’
वीडियो: 'पुष्पा 2' का एक्सटेंडेड कट होगा रिलीज़, क्या बदलाव होंगे?