बिहार के पूर्णिया ज़िले में एक तेज़ रफ़्तार पिकअप वैन की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 6 लोग घायल हैं. आरोप है कि सोनू कुमार नाम के एक शख़्स ने नशे में 11 लोगों को पिकअप वैन से टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना से कुछ समय पहले ही सोनू कुमार और इन लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसी के बाद ग़ुस्से में सोनू ने इस घटना को अंजाम दिया (Purnea drunk man killed 5 people).
झगड़ा हुआ तो दारू पीकर आया और 11 लोगों को पिकअप वैन से कुचल दिया, 5 की मौत
Purnea road rage News: आरोपी पिकअप वैन चालक सोनू कुमार की इन 11 लोगों से बहस हो गई थी. बहस के बाद, सोनू को ग़ुस्सा आया और उसने कथित तौर पर नशे में जानबूझकर रास्ते में खड़े इन 11 लोगों को कुचल दिया.
घटना 22 दिसंबर की रात पूर्णिया के धमदाहा थाना के अंतर्गत आने वाले गांव ढकवा में हुई. यहां पंचायत भवन के पास आरोपी ने 11 लोगों को टक्कर मारी. न्यूज़ एजेंसी IANS के इनपुट के अनुसार, सोनू कुमार की गाड़ी ने एक बच्चे को टक्कर मारी थी. इसके बाद सोनू और गांववालों में विवाद हो गया. बहस के बाद, सोनू को ग़ुस्सा आया और उसने कथित तौर पर नशे में जान बूझकर रास्ते में खड़े इन 11 लोगों को कुचल दिया.
घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई, 6 का इलाज अभी जारी है. मृतकों की पहचान ज्योतिष ठाकुर (50), संयुक्ता देवी (45), अमरदीप (6), अखिलेश (11) और मनीषा (11) के रूप में हुई है. वहीं, राजेश मुनि, अभिनंदन मुनि, शालू कुमार, पूनम देवी, ट्विंकल कुमारी और निक्की देवी को गंभीर चोटें आई हैं.
दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पहले उन्हें ‘धमदाहा सब-डिविजनल अस्पताल’ पहुंचाया गया था. बाद में गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें ‘पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल’ रेफर कर दिया गया. गांव के लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने सोनू कुमार के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सोनू की तलाश में जुटी हुई है. शुरुआती जांच से पता चलता है कि घटना के वक़्त सोनू नशे में था और तेज़ गति से गाड़ी चला रहा था.
धमदाहा थाना के प्रभारी रंजन कुमार ने IANS को बताया,
आरोपी सोनू फिलहाल फरार है. जानकारी मिली है कि मामूली विवाद के चलते उसने घटना को अंजाम दिया है. उसके नशे में होने की शिकायत मिली है. आगे जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें - गाड़ी ने पीछा कर मुस्लिम परिवार को कुचला!
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि सोनू ने पहले हुए विवाद के चलते रास्ते में खड़े लोगों को जानबूझकर निशाना बनाया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 23 दिसंबर की सुबह मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
वीडियो: जयपुर रोड रेज में मदद करने आए लड़के को भीड़ ने लाठी-सरिए से क्यों पीट दिया?