The Lallantop

पादरी बजिंदर सिंह भारत से फरार? रेप का केस भी चल रहा है

पुलिस के अनुसार, हालिया मामले में Bajinder Singh पर जो धाराएं लगाई गई हैं, वो जमानती हैं. लेकिन जमानत तभी मिल सकती है जब वो सरेंडर कर दें या उनकी गिरफ्तारी हो जाए. हालांकि, पादरी पर पहले से रेप का एक केस चल रहा है. उस मामले में बजिंदर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है.

post-main-image
पादरी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. (तस्वीर: सोशल मीडिया)

सोशल मीडिया पर लोकप्रिय पादरी बजिंदर सिंह (Pastor Bajinder Singh) फरार चल रहे हैं. अब तक न तो उनकी गिरफ्तारी हुई है और न ही उन्होंने सरेंडर किया है. 22 साल की एक लड़की ने पादरी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी पादरी भारत से बाहर हैं.

पुलिस ने एक SIT का गठन किया है और राज्य महिला आयोग ने पादरी से जवाब मांगा है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन पर जो धाराएं लगी हैं वो जमानती हैं, लेकिन जमानत तभी दी जा सकती है जब वो सरेंडर कर दें या उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए. पुलिस सूत्रों के अनुसार, माना जा रहा है कि पादरी नेपाल में हैं.

बजिंदर सिंह और चर्च

बजिंदर, जालंधर के ताजपुर गांव में 'द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम' नाम से एक कार्यक्रम चलाते हैं. ताजपुर चर्च के चेयरमैन संजीव कुमार कौरा ने बताया कि आरोपी अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में रहता है और केवल धार्मिक आयोजनों के लिए जालंधर आता है. इस चर्च की दुनिया भर में 260 शाखाएँ हैं.

संजीव ने कहा, 

आरोप लगाने और उसे साबित करने में अंतर होता है. जांच के बाद सब स्पष्ट हो जाएगा. जब कोई आगे बढ़ता है, तो उसके कई दुश्मन बन जाते हैं.

2018 में भी लगे थे रेप के आरोप

2018 में भी पादरी बजिंदर सिंह पर बलात्कार के आरोप लगे थे, जिसके चलते उनको गिरफ्तार किया गया था. मोहाली की एक अदालत ने इस मामले में गैर-जमानती वारंट जारी किया है. इस पर संजीव कुमार ने कहा, 

पादरी को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन अस्वस्थ होने के कारण वो पेश नहीं हो सके.

"गलत तरीके से छुआ, पीछा किया…"

पीड़िता ने 20 फरवरी को कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अपनी शिकायत की थी. महिला का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. 28 फरवरी को उन्होंने चंडीगढ़ में डीजीपी से संपर्क किया.

पीड़िता ने बताया कि पादरी पर POCSO की धाराएं नहीं लगाई गई हैं, जबकि अपराध के समय वो नाबालिग थीं.

FIR के मुताबिक, पादरी ने पीड़िता को गलत तरीके से छुआ, शादीशुदा होने के बावजूद शादी का दबाव डाला और उनका पीछा किया. शिकायत में ये भी कहा गया है कि बजिंदर सिंह ने पीड़िता के परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें: पादरी का विवाह 12 साल की लड़की से हुआ, विवाद खड़ा हो गया

"हत्या के आरोप में जेल गया"

इंडियन एक्सप्रेस ने सिंह के सहयोगियों के हवाले से लिखा है कि बजिंदर हरियाणा के यमुनानगर के एक जाट परिवार से आते हैं. एक दशक से भी अधिक समय पहले, हत्या के एक मामले में उन्हें जेल जाना पड़ा था. इसी दौरान उन्होंने ईसाई धर्म अपनाया. जेल से बाहर आने के बाद 2012 में वो धर्म-प्रचारक बन गए.

2018 वाले केस में पुलिस ने जब पादरी को गिरफ्तार किया तब वो लंदन जा रहे थे. उन्हें  इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ा गया. इस मामले में उन्हें जमानत मिल गई थी, लेकिन फिलहाल मोहाली की अदालत ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया है.

2021 में बजिंदर का एक वीडियो वायरल हुआ. आरोप लगे कि वो अंधविश्वास फैलाने के लिए एक बच्चे का इस्तेमाल कर रहे थे. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. 2022 में दिल्ली के एक परिवार ने आरोप लगाया कि पादरी ने उनकी बेटी के इलाज के लिए पैसे लिए. लेकिन उनकी बेटी की कैंसर से मौत हो गई. 2023 में आयकर विभाग ने उनके चर्च पर छापा भी मारा था.

वीडियो: Punjab: पादरी Bajinder Singh पर यौन उत्पीड़न की FIR दर्ज, पीड़िता ने खोला राज