The Lallantop

पंजाब में BJP नेता के घर पर ब्लास्ट करने वालों का ISI और लॉरेंस बिश्नोई कनेक्शन

मंगलवार को स्पेशल DGP अरपित शुक्ला ने मामले को लेकर चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि हमले के पीछे गैंगस्टर जीशान अख्तर और पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी का हाथ है. पुलिस ने दावा किया कि जीशान अख्तर को जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है, वहीं शहजाद भट्टी को ISI का समर्थन प्राप्त है.

post-main-image
BJP नेता और पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर हमले के बाद पुलिस. (तस्वीर : इंडिया टुडे)

पंजाब के जालंधर में BJP नेता और पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर हमले को लेकर पंजाब पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. पुलिस ने हमले के पीछे, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के हाथ होने की आशंका जताई है. पंजाब पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक, 7 और 8 अप्रैल की दरम्यानी रात एक बजे मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित घर पर ग्रेनेड से हमले हुआ था. हमले के वक्त कालिया अपने घर पर ही थे, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आई. CCTV फुटेज से पता चला है कि हमलावर एक ई-रिक्शा में आया था. पहले वह कालिया के घर के पास से गुजरा, फिर यू-टर्न लेकर वापस आया और घर के बाहर ग्रेनेड फेंककर फरार हो गया.

कालरा ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि धमाका सुनकर उन्हें लगा कि ये ट्रांसफॉर्मर के फटने या बिजली की गड़गड़ाहट  हो सकती है. बाद में एक व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाकर उन्हें ग्रेनेट फटने की जानकारी दी.

हमले के तुरंत बाद फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की. पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किया गया ऑटोरिक्शा भी बरामद कर लिया है. उसने बताया कि हमले में कोई जख्मी नहीं हुआ है. लेकिन घर की खिड़कियां और पास खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

इंडियन एक्प्रेस में छपी खबर के मुताबिक, मंगलवार को स्पेशल DGP अरपित शुक्ला ने मामले को लेकर चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि हमले के पीछे गैंगस्टर जीशान अख्तर और पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी का हाथ है. पुलिस ने दावा किया कि जीशान अख्तर को जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है, वहीं शहजाद भट्टी को ISI का समर्थन प्राप्त है.

DGP ने बताया कि पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. साथ ही हमले में इस्तेमाल हुए ई-रिक्शा को भी जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पंजाब में सांप्रदायिक तनाव फैलाने के इरादे से ये हमला किया गया है. DGP ने कहा,

“हम अभी इस मामले से जुड़ी और ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकते क्योंकि इससे जांच प्रभावित हो सकती है. हम इस मामले में हैपी पासिया और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) की भूमिका की भी गहराई से जांच कर रहे हैं.”

उधर मनोरंजन कालिया ने हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अगर पंजाब पुलिस जांच से संतुष्ट है, तो मैं भी हूं.” उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए कि जब से पंजाब में AAP सरकार आई है, राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति कमजोर हुई है.

वीडियो: मजार पर भगवा झंडा फहराने वालों पर पुलिस ने ये एक्शन लिया