The Lallantop

'यशू यशू' वाले पादरी बजिंदर के खिलाफ एक और FIR, मारपीट वाले वायरल वीडियो की कहानी सामने आई

कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में बजिंदर एक महिला को धक्का देते, थप्पड़ मारते और गला पकड़कर धमकाते हुए दिख रहे हैं. पीड़िता अपने बच्चे के साथ उनके ऑफिस आई थी. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

post-main-image
बजिंदर सिंह पहले भी विवादों में रहे हैं. (फाइल फोटो, इंडिया टुडे)
author-image
कमलजीत संधू

स्वयंभू ईसाई धर्म प्रचारक बजिंदर सिंह (Bajinder Singh) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. एक महिला की शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ मारपीट और अन्य आरोपों में मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता ने मोहाली SP ऑफिस में बजिंदर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में बजिंदर एक महिला को धक्का देते, थप्पड़ मारते और गला पकड़कर धमकाते हुए दिख रहे हैं. पीड़िता अपने बच्चे के साथ उनके ऑफिस आई थी. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. यह CCTV फुटेज 13 फरवरी की है. पीड़िता ने 25 मार्च को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए हमला या बल प्रयोग करने के लिए), 126 (गलत तरीके से रोकना) के तहत मामला दर्ज किया है. 

इससे पहले पुलिस ने 28 फरवरी को एक 22 वर्षीय युवती की शिकायत के आधार पर बजिंदर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का एक मामला दर्ज किया था. महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि बजिंदर उन्हें मैसेज भेजता रहता था. और प्रत्येक रविवार को चर्च के एक कमरे में उन्हें अकेले बैठाता था. और इस दौरान वह उन्हें गलत तरीके से छूता. पुलिस ने बजिंदर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न), 354 डी (पीछा करना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है. 

बजिंदर के खिलाफ 25 मार्च को मारपीट का आरोप लगाने वाली महिला ने आजतक से उस घटना के बारे में बात की है. उन्होंने सीसीटीवी वीडियो की पूरी कहानी बताई है. पीड़िता ने बताया कि इस घटना के दौरान बजिंदर पर यौन उत्पीड़न का रेप लगाने वाली लड़की भी मौजूद थी. 

पीड़िता ने बताया क्या हुआ था?

आजतक से बात करते हुए पीड़िता ने बताया कि उन्हें और उनके परिवार को बजिंदर सिंह और उनके सहयोगियों की ओर से धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने बताया, 

उस दिन बजिंदर ने हमें अपने फोन सौंपने का आदेश दिया. फिर उन्होंने वहां मौजूद एक लड़के पर मोबाइल फोन फेंका और एक लैपटॉप तोड़ दिया. क्योंकि उसने अपनी बहन के साथ बजिंदर के अनुचित व्यवहार पर आपत्ति जताई थी. मैंने बोला कि प्रॉफेट जी आप ऐसा ना करो. आपको जो बात करनी है मुंह से करो. प्लीज आप बच्चों के ऊपर हाथ ना उठाओ. ये उनकी मर्जी है कि वो सेवा करना चाहते हैं या नहीं, कोई जबरदस्ती थोड़े न है.

पीड़िता ने आगे बताया कि बजिंदर को लगा कि उन्होंने ही लड़के और उसकी बहन को आने से मना किया है. (ये वही लड़की है जिसने बजिंदर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था) जिसके बाद उन्होंने कॉपी उठाकर उनके चेहरे की ओर फेंकी. कॉपी पीड़िता की डेढ़ साल की बेटी को जाकर लगी जिसे उन्होंने गोद में ले रखा था. पीड़िता बताती हैं, 

इसके बाद मैंने अपनी बेटी को साइड किया. और उनसे कहा कि ऐसे मत करो प्लीज आप मुझसे बात करो यह हाथापाई ना करो. जिसके बाद उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा, मेरा गला दबा दिया. और मेरे मुंह पर मुक्का मारा.

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उनके परिवार को फोन कॉल्स पर धमकी मिल रही है. उनका दावा है कि उनके हस्बैंड को फंसाने के लिए बजिंदर की ओर से लड़कियां भेजने की प्लानिंग की जा रही है. ये दावा उन्होंने बजंदिर सिंह से जुड़े लोगों के हवाले से किया है. 

ये भी पढ़ें - महिला का गला पकड़ा, थप्पड़ मारा, किताब मारी... 'यशू-यशू' वाले पादरी बजिंदर का वीडियो वायरल

पीड़िता ने आगे बताया कि वह कई सालों से चर्च में सेवा कर रही हैं. उनका आरोप है कि वहां वॉलंटियर के तौर पर काम करने वाली लड़कियों का पीछा किया जाता है. और उन्हें परेशान किया जाता है. 

वीडियो: Punjab: पादरी Bajinder Singh पर यौन उत्पीड़न की FIR दर्ज, पीड़िता ने खोला राज