महाराष्ट्र के पुणे में एक शख्स अपनी मंगेतर को ड्रॉप करके वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में कुछ कार सवार लोगों ने उसे रोका और उस पर हमला कर दिया. उन्होंने युवक को बुरी तरह पीटा. अब पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये हमला किसी और ने नहीं बल्कि उसकी मंगेतर ने ही करवाया था.
मंगेतर को घर छोड़ कर लौट रहे युवक को गुंडों ने बुरी तरह पीटा, पुलिस बोली, 'मंगेतर ने ही पिटवाया'
सागर कदम पुणे के बनर इलाके के एक होटल में कुक हैं. हाल में उनके परिवार ने उनकी शादी तय की थी. 27 फरवरी को सागर और मयूरी साथ में फिल्म देखने गए थे. मयूरी को घर ड्रॉप करके सागर वापस लौट रहे थे. लेकिन खामगांव के पास कुछ लोगों ने युवक पर हमला कर दिया.
.webp?width=360)
खबर के मुताबिक आरोपी मयूरी सुनील दांडगे कथित तौर पर अपने मंगेतर सागर कदम से शादी नहीं करना चाहती थी. इसीलिए उसने सागर को डराने के लिए डेढ़ लाख रुपये में गुंडे हायर किए. पुणे रुरल पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी मयूरी अभी फरार है.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, मयूरी अहमदनगर के श्रीगोंदा इलाके की रहने वाली है. वहीं 28 साल के सागर कदम पुणे के बनर इलाके के एक होटल में कुक का काम करते हैं. हाल में उनके परिवार ने दोनों की शादी तय की थी. 27 फरवरी को सागर और मयूरी साथ में फिल्म देखने गए थे. बाद में मयूरी को घर ड्रॉप करके सागर वापस लौट रहे थे. लेकिन खामगांव के पास कुछ लोगों ने युवक की कार को रोक कर उन पर हमला कर दिया.
हालांकि सागर किसी तरह बच निकले. उन्होंने तुरंत यावत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. बताया, “शाम करीब 7:15 बजे, खामगांव के साई मिसाल होटल के पास कार में सवार कुछ लोगों ने मुझे रोका. इसके बाद उन लोगों ने लकड़ी के डंडों से मुझे पीटा और धमकी दी कि अगर मयूरी से शादी की तो मुझे मार दिया जाएगा.”
सागर की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और पांच लोगों को गिरफ्तार किया. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पुलिस को मालूम चला कि सागर पर हमले की साजिश खुद मयूरी ने ही रची थी. रिपोर्ट के मुताबिक यावत पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर नारायण देशमुख ने बताया, “मयूरी ने सागर को मारने के लिए हमलावरों को 1.5 लाख रुपये दिए थे.”
पुलिस को मालूम चला कि मयूरी सागर से शादी नहीं करना चाहती थी. जांच में यह बात भी सामने आई कि 22 फरवरी को एक व्यक्ति ने सागर को वॉट्सऐप कॉल कर धमकी दी थी. उसने कथित तौर पर खुद को मयूरी का बॉयफ्रेंड बताया और सागर को उससे शादी न करने को कहा. हालांकि, जब सागर ने मयूरी और उसके परिवार वालों से इस बारे में पूछा, तो उसने बॉयफ्रेंड होने की बात से इनकार कर दिया.
इसे भी पढ़ें - दंपती का झगड़ा वायरल, पति का आरोप, “पत्नी काटकर नीले ड्रम में डालने की धमकी दे रही”
पुणे रुरल पुलिस ने 28 मार्च को दो आरोपी आदित्य दांडगे, संदीप गवाडे को गिरफ्तार किया. इसके बाद अगले ही दिन 29 मार्च को बाकी के तीन आरोपियों शिवाजी जरे, इंद्रभान कोलपे और सूरज जाधव को गिरफ्तार किया गया. इन पर BNS की धारा 118(1) (स्वेच्छा से खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना), 352, 351(2), (3) (आपराधिक धमकी) और 3(5) (संयुक्त आपराधिक दायित्व) के तहत केस दर्ज किया गया है.
वहीं, मयूरी पर BNS की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 61(2) (आपराधिक साजिश) और 126(2) (गलत तरीके से रोकना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि वो अभी भी फरार है.
वीडियो: खराब रिव्यू के बावजूद सलमान खान की सिकंदर को मिली अच्छी ओपनिंग
